- विज्ञापन -
Home ऑटो नए रंगों के साथ मार्केट में उतरी Royal Enfield की ये धांसू...

नए रंगों के साथ मार्केट में उतरी Royal Enfield की ये धांसू बाइक, स्टाइलिश लुक्स बरपा रहे कहर, जानें कीमत

Royal enfield new himalayan
Image Credit- Royal enfield
- विज्ञापन -

Royal Enfield की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी ने हालही में अपनी एक शानदार बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Royal Enfield ने अपनी Himalayan को नए रंगों के साथ भारतीय मार्केट में उतार दिया है.

Royal Enfield Himalayan

आपको बता दें कि इस एडवेंचर-टूरिंग मोटरसाइकिल को अब मौजूदा ग्रेवेल ग्रे, पाइन ग्रीन और ग्रेनाइट ब्लैक के अलावा ग्लेशियर ब्लू, स्लीट ब्लैक और ड्यून ब्राउन रंगों के साथ उतारा गया है. राइडर मेनिया 2022 में शोकेस की गई हिमालयन में ग्रिल और साइड पैनल पर उभरा हुआ लोगो और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी होगा.

Image Credit- Royal enfield

Royal Enfield Himalayan Price

- विज्ञापन -

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 2.15 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही इस बाइक कि बुकिंग भी शुरु कर दी है. ग्लेशियर ब्लू कलर ग्लेशियल झीलों से प्रेरित है, जबकि ड्यून ब्राउन नुब्रा घाटी, लद्दाख में स्थित हंडर के हिमालयी रेगिस्तान का प्रतिनिधित्व करता है. स्लीट पैटर्न वापस आ गया है लेकिन स्लीट ब्लैक नामक एक नए वर्जन के साथ. 

Engine

आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक में काफी दमदार इंजन भी उपलब्ध कराया है. नई Royal Enfield Himalayan बाइक में नए कलर ऑप्शन के अलावा कोई अन्य अपडेट नहीं किया गया है. इस बाइक में 411cc, एयर कूल्ड, SOHC इंजन मिलता है. यह इंजन 6,500 rpm पर 24.3 bhp का पावर और 4,000-4,500 rpm पर 32 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ कॉन्स्टेंट मेश 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Royal Enfield Super Meteor अब बाइक बताएगी ट्रिप का रास्ता, ट्रिपर नैविगेशन सिस्टम लगाता है बाइक में चार चांद, जानें डिटेल्स

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

- विज्ञापन -