Royal Enfield की इस धाकड़ बाइक ने मचाया धमाल,लुक देख हो जाएंगे दीवाने, जानें इसके बेहतरीन फीचर्स

 
Royal Enfield की इस धाकड़ बाइक ने मचाया धमाल,लुक देख हो जाएंगे दीवाने, जानें इसके बेहतरीन फीचर्स

Royal Enfield की इस धमाकेदार मोटरसाइकिल ने निकाले सभी के पसीने, बेहद कम बजट में दिया इतना बेहतरीन लुक रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपनी अपकमिंग बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) की टेस्टिंग काफी समय से कर रही है। रॉयल एनफील्ड भारत में बेहद पॉप्युलर ब्रैंड है। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल एनफील्ड हंटर कंपनी की अभी तक की सबसे अफोर्डेबल बाइक होगी यानी Royal Enfield Hunter 350 कंपनी की सस्ती बाइक होगी। इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। केमोफ्लॉज से इस बाइक के नई फीचर्स और डिजाइन के डीटेल सामने आए है.

Royal Enfield Hunter 350

यह बाइक रॉयल एनफील्ड मीटियर (Royal Enfield Meteor 350) और नई क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) के बाद पहली बाइक होगी जो J प्लेटफॉर्म पर आधारित है.

हंटर के अलावा कंपनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भी लॉन्च कर रही है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कंपनी मीटियर 350 में इस्तेमाल किए जाने वाले इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। भारत में Royal Enfield Meteor 350 को शानदार रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी ने क्लासिक 350 के जरिए सेल का मूमेंटम बरकरार रखना चाहती है.

WhatsApp Group Join Now

New Generation Classic 350: Changes

इसमें आपको जबरदस्त इंजन मिलेगा, रॉयल एनफील्ड इस बाइक को 349 cc की नई सिंगल सिलिंडर एयर कूलर लॉन्ग स्ट्रोक इंजन के साथ पेश करेगी, जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

इसे भी पढ़े: 2022 Top Selling SUV: ये हैं साल की सबसे अधिक बिकने वाली 7 सीटर गाड़ियां, जानें इनके बेहतरीन फीचर्स और कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story