Royal Enfield की इस सस्ती बाइक के लड़के हुए दीवाने, दमदार इंजन के साथ मात्र इतनी है कीमत

 
Royal Enfield की इस सस्ती बाइक के लड़के हुए दीवाने, दमदार इंजन के साथ मात्र इतनी है कीमत

Royal Enfield की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Royal Enfield ने हालही में अपनी Scram 411 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. इसके साथ ही आपको बता दें कि अब इस बाइक को चेन्नई की एक बाइक कंपनी ने मौडिफाई कर दिया है. जिसके बाद से ही इस बाइक का लुक लोगों को काफी भा रहा है. साथ ही कंपनी ने इस बाइक को मौडिफाई करने के लिए जर्मनी की Crooked बाइक को चुना है.  

Royal Enfield bike

आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट पर काम करते समय क्रूक्ड के सामने रॉयल एनफील्ड की बाइक को बिल्कुल अलग लुक और डिजाइन देने की चुनौती थी. हालांकि इसके लिए स्क्रैम 411 मोटरसाइकिल के कैरेक्टर को बरकरार रखना था. इसके अलावा इस काम को अंजाम देने के लिए जर्मन बेस्ड कंपनी के पास केवल तीन हफ्ते का समय था. अब आप देख सकते हैं कि रॉयल एनफील्ड बाइक का मॉडिफाइड वर्जन कैसा लग रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Royal Enfield की इस सस्ती बाइक के लड़के हुए दीवाने, दमदार इंजन के साथ मात्र इतनी है कीमत
Image Credit- Royal enfield

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 के ज्यादातर ऑरिजनल पैनल को बदला गया है. क्रूक्ड ने इसकी जगह कस्टमाइज पैनल का इस्तेमाल किया है. वहीं, बॉडी मेटल के लिए एल्यूमिनियम का चुनाव किया गया है, ताकि बाइक को मनचाहा लुक दिया जा सके. सुपरस्क्रैम में शार्प प्रोफाइल के साथ सीधे कट पैनल दिए गए हैं. इसके अलावा स्टॉक फ्यूल टैंक को हटाकर सीट के नीचे कस्टम फ्यूल टैंक फिट किया गया है. ये स्नैजी पॉप-अप फिल्टर कैप के साथ आता है.

Royal Enfield bike features

अब आपको बता दें कि इस बाइक में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. मॉडिफाइड रॉयल एनफील्ड बाइक के फ्रंट में Supernova LED हेडलाइट दी गई है. वहीं, टेल लाइट कस्टमाइज्ड हैं, जिन्हें रियर फेंडर के निचले हिस्से में फिट किया गया है. नंबर प्लेट, स्पीडोमीटर और मुड़ने वाले सिग्नल जैसी चीजें इस बाइक से गायब हैं. हालांकि, 19 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर व्हील की जोड़ी को बरकरार रखा गया है. वहीं, स्क्रैम 411 के लो फेंडर को हस्कवर्ना की एंड्यूरो यूनिट से रिप्लेस किया गया है.

Royal Enfield Bike Price

अब आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौडिफाई करने के बाद इस बाइक की कीमत करीब 1.50 लाख रुपए रखी गई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में बेहतरीन फीचर्स के साथ एक नया और स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: क्रैश टेस्ट में Jeep की इस कार का हुआ ये हाल, जानें आपके लिए कितनी सुरक्षित है ये गाड़ी

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story