जल्द ही आने वाली है Royal Enfield की इलेक्ट्रिक 01 बाइक, होगी धुआँधार अंदाज में लॉन्च, जानिए इसका तूफानी डिज़ाइन!

 
जल्द ही आने वाली है Royal Enfield की इलेक्ट्रिक 01 बाइक, होगी धुआँधार अंदाज में लॉन्च, जानिए इसका तूफानी डिज़ाइन!

Royal Enfield के फैन्स को काफी समय से रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक (Royal Enfield Electric Bike) का इंतजार था. अब आपका हुआ इंतजार खत्म, बाइक की पहली तस्वीर सामने आ गई है. बाइक को इंटरनली ‘इलेक्ट्रिक01’ नाम दिया है.

Royal Enfield लगातार अपने बाइक लाइनअप को अपग्रेड कर रही है. कंपनी के पास 350 से लेकर 650cc सेगमेंट की कई बाइक्स अवेलेबल हैं. इसका डिजाइन भी काफी अलग सा नजर आ रहा है.

Royal Enfield Electric बाइक की डिज़ाइन

अभी तक सिर्फ़ बाइक का फ्रंट हिस्सा ही देखने को मिला है. इससे बाइक के बारे में कई जानकारी सामने आ गई हैं. इसमें नियो विंटेज/क्लासिक स्टाइलिंग देखने को मिलती है. इसका फ्रंट सस्पेंशन सेम वैसा ही है जैसे पुरानी बाइक्स में यूज होता था और बाइक को रेट्रो अपील दे रहा है.

WhatsApp Group Join Now

बाइक में राउंड शेप वाली हेडलाइट्स दी गई हैं, इसके अलावा इसका फ्यूल टैंक भी पारंपरिक डिजाइन वाला है. बाइक का चेसिस भी काफी बढ़िया है. यह दो भागों में बंटा हुआ है और फ्यूल टैंक के ऊपर व नीचे की तरफ जा रहा है और बाइक में अलॉय व्हील्स को भी साफ देखा जा सकता है.

कब होंगी Royal Enfield Electric Bike लॉन्च

अभी वैसे तो बाइक लॉन्च होने मे थोड़ा लंबा समय है. कंपनी इसे QFD (क्वालिटी फंक्शन डिवेलपमेंट) कॉन्सेप्ट बुला रही है. रॉयल एनफील्ड कभी भी किसी बाइक को लॉन्च करने से पहले ही लंबे समय पर रोड टेस्टिंग करती है. हालांकि इस बात की सुनिश्चित जरूर हो जाती है कि Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक में नियो-रेट्रो स्टाइलिंग देखने को मिलेगी.

इसे भी पढ़े: Toyota Innova Hycross: पैनॉर्मिक सनरुफ और ADAS के साथ लॉन्च हुई टोयोटा की धाकड़ कार, फीचर्स देख तुरंत कर लेंगे बुक

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story