Scooter Engine: अगर आपको कोई सेकंड हैंड सामान मिले और उससे आप एक ऐसी मशीन बना दें जो 4 मजदूर का काम हल्का कर दे तो कितना अच्छा होगा. आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो से रूबरू कराएंगे जिसमें आप स्कूटर के इंजन से सीमेंट ढोने की मशीन देखेंगे.
इस वीडियो को देखने के बाद आनंद महिंद्रा भी फैन हो गए. इसमें स्कूटर को जुगाड़ से कंस्ट्रक्शन साइट पर इस्तेमाल होने वाली मशीन बना दिया गया. वीडियो में स्कूटर के जरिए सीमेंट के भारी बोरो को चौथी मंजिल पर पहुंचाते देखा गया. अक्सर लोग पुरानी चीजों के इस्तेमाल से ऐसा कारनामा कर देते हैं कि उसे देखकर कोई भी हैरान हो जाए.
Scooter Engine के जुगाड़ ने किया कमाल
यह वीडियो देखकर आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया. उन्होंने कहा कि शायद इसलिए इंजन को पावरट्रेन कहा जाता है और कोई भी इस पावर का इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकता है. आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, “मुझे लगता है कि इसीलिए हम इन्हें ‘पॉवर’ट्रेन कहते हैं. वाहन का इंजन की पावर को यूटिलाइज करने के कई तरीके हैं. ई-स्कूटर के साथ यह और भी बेहतर (और शांत!) होगा, एक बार जब उनकी लागत कम हो जाएगी या वे सेकंड-हैंड उपलब्ध होने लगेंगे.” करीब 4 घंटे में ही इस वीडियो को पचास हजार से ज्यादा लोग देख चुके थे.
मजदूर के इस जुगाड़ की सबने की तारीफ
आनंद महिंद्रा के ट्वीट में कुछ लोगों ने इस स्कूटर की कीमत तक बता डाली. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह के स्कूटर सेकेंड हैंड बाजार में 2 हजार से 4 हजार रुपये के बेचे जा रहे हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “आवश्कता अविष्कार की जननी है. हम भारतीय वाहन का सटीक तरीके से इस्तेमाल करते हैं. काम को आसान और बेहतर बनाने के लिए दिमाग के उपयोग का यह सरल उदाहरण है.” इस तरह ये वीडियो हर जगह वायरल हो गया है.
इसे भी पढ़ें: Mahindra SUV में मिल रहा है धमाकेदार ऑफर, स्टॉक खाली करने में लगी है कंपनी, जल्द खरीदें कही देरी ना हो जाए
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट