Scorpio N 2023 मॉडल ने सबकी बोलती की बंद, धांसू लुक में TATA Harrier को दे रही टक्कर, जानिए फीचर्स

 
Scorpio N 2023 मॉडल ने सबकी बोलती की बंद, धांसू लुक में TATA Harrier को दे रही टक्कर, जानिए फीचर्स

Scorpio N 2023: जबरदस्त डिमांड के साथ स्कॉर्पियो N को खरीदने के लिए आपको 20 महीने की वेटिंग करनी होगी. नई स्कॉर्पियो के धांसू फीचर्स जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. नई स्कॉर्पियो ट्विन्स ने XUV700, हेक्टर, हैरियर को कांटे की टक्कर दी है. महिंद्रा स्कॉर्पियो एन दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है – एक 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और एक 2.2-लीटर टर्बो डीजल. डीजल इंजन दो प्रकार की ट्यून प्रदान करता है – 132बीएचपी/300एनएम और 175बीएचपी और 370एनएम (एमटी)/400एनएम (एटी). पेट्रोल इंजन 203bhp और 370Nm (MT) / 380Nm (AT) का टार्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं.

महिंद्रा एंड महिंद्रा की स्कॉर्पियो-एन, स्कॉर्पियो क्लासिक और एक्सयूवी700 जैसी एसयूवी ने एमजी मोटर इंडिया की टॉप सेलिंग एसयूवी हेक्टर और हेक्टर प्लस के साथ ही टाटा मोटर्स की दो मिडसाइज एसयूवी हैरियर और सफारी को पिछले महीने बिक्री के मामले में काफी पछाड़ दिया. नई स्कॉर्पियो के धांसू फीचर्स जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. नई स्कॉर्पियो ट्विन्स ने XUV700, हेक्टर, हैरियर को कांटे की टक्कर दी है.

WhatsApp Group Join Now

Scorpio गाड़ी की कैसी रही बिक्री

पिछले महीने, यानी मार्च सेल्स रिपोर्ट देखें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो ने टाटा मोटर्स, हुंडई और एमजी मोटर इंडिया जैसी कंपनियों के पावरफुल एसयूवी को बिक्री के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है. स्कॉर्पियो नेमप्लेट ने साल-दर-साल बिक्री में 44.99 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है. एसयूवी ने महीने-दर-महीने बिक्री में 26.45 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है.

Mahindra Scorpio Classic को पॉवर देने वाला 2.2-लीटर Gen 2 mHawk टर्बो डीजल इंजन है जो 132bhp और 300Nm का टार्क पैदा करता है. यह कार 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. यह इंजन पिछली यूनिट की तुलना में 55 किग्रा हल्का है, जो इसे 14 प्रतिशत फ्यूल एफिशिएंट बनाता है. नई स्कॉर्पियो के धांसू फीचर्स जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. नई स्कॉर्पियो ट्विन्स ने XUV700, हेक्टर, हैरियर को कांटे की टक्कर दी है.

इसे भी पढ़ें: Cheapest Car: आपके बजट में आती हैं ये शानदार गाड़ियां, जबरदस्त माईलेज के साथ बेहतरीन हैं फीचर्स

Tags

Share this story