Seat Belt Alarm: बिना बेल्ट कार चलाना होगा मुश्किल, जानें कैसे मिलेगी वॉर्निंग

 
Seat Belt Alarm: बिना बेल्ट कार चलाना होगा मुश्किल, जानें कैसे मिलेगी वॉर्निंग

Seat Belt Alarm: कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाना बेहद जरूरी है. कुछ कार चालक बिना सीट बेल्ट लगाए कार ड्राइव करते हैं जो काफी खतरनाक होता है. अब एक ऐसा अलार्म लगाना अनिवार्य हो गया है जो सीट बेल्ट नही पहनने पर आपको बार-बार अलार्म के माध्यम से वॉर्निंग देगा.

Seat Belt Alarm की अनिवार्यता से कम होंगी दुर्घटना

कार में तीन स्तर पर अलार्म बजेगा. पहला- गाड़ी का इंजन चालू होने पर वीडियो वॉर्निंग, दूसरा- बिना बेल्ट गाड़ी चलने पर ऑडियो- वीडियो और तीसरा- यात्रा के दौरान किसी ने बेल्ट खोला तो भी अलार्म बजता रहेगा. इस तरह कार ड्राइविंग करते समय अलार्म आपको अलर्ट करेगा.

WhatsApp Group Join Now
Seat Belt Alarm: बिना बेल्ट कार चलाना होगा मुश्किल, जानें कैसे मिलेगी वॉर्निंग

सरकार इस नियम पर करेगी सख्ती

परिवहन मंत्रालय (Transport Ministry) ने ड्राफ़्ट नोटीफिकेशन जारी किया है. परिवहन मंत्रालय ने 5 अक्टूबर तक इस पर सुझाव मांगे हैं. सभी Front Facing सीट के लिए बेल्ट अनिवार्य होगा. सरकार जल्द इसको लागू करना चाहती है. सीट बेल्ट के लिए अनिवार्य होगा कि कम से कम 100mm खींच कर लगाई जाए. इससे लॉक में वॉर्निंग से बचाने वाले कई तरह के प्रॉडक्ट पर रोक लगेगी. गाड़ी और सवारी ज्यादा सुरक्षित रहेगी.

आपको बता दें कि बिजनेसमैन साइरस मिस्‍त्री की सड़क हादसे में मौत के बाद सुरक्षा को लेकर सरकार का रवैया बेहद सख्‍त हो गया है. अब बिना सीट बेल्ट लगाए चालकों का चालान भी होगा. कार में सीट बेल्ट लगाने से खुद की सेफ्टी होती है. साथ ही साथ कार में बैठे अन्य लोग भी सेफ रहते हैं. सीट बेल्ट के बहुत फायदा हैं. सरकार की सख्ती के बाद अब कई कंपनियां इस अलार्म सिस्टम पर गंभीर हुई हैं.

इसे भी पढ़ें: Best Mileage Car: नवरात्रि पर खरीदें 29 हजार डिस्काउंट के साथ सबसे सस्ती कार, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story