Second Hand Toyota Fortuner: नई टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत करीब 32.5 लाख रुपए से शुरू होती है और 50 लाख रुपए से भी ज्यादा तक जाती है. यह एक्स शोरूम कीमतें हैं. अगर इसकी ऑन रोड कीमत की बात की जाए तो टॉप मॉडल के लिए लगभग 60 लाख रुपए के आसपास तक जाती है. ऐसे में किसी भी व्यक्ति के लिए इतनी महंगी कार खरीदना आसान बात नहीं होगी लेकिन पुरानी टोयोटा फॉर्च्यूनर को कम कीमत में खरीदा जा सकता है. मार्केट में कई पुरानी टोयोटा फॉर्च्यूनर कारें हैं, जो मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत (टॉप वेरिएंट 13.96 लाख रुपए) में खरीदी जा सकती हैं. चलिए, आपको ऐसी कुछ गाड़ियों के बारे में बताते हैं.
2010 Toyota Fortuner
कारवाले वेबसाइट पर एक पुरानी 2010 Toyota Fortuner लिस्टेड है, जिसके लिए सिर्फ 9.51 लाख रुपए की डिमांड की गई है. कार में डीजल इंजन है, 2,86,505 किलोमीटर चली हुई है, मैनुअल ट्रांसमिशन है, सफेद कलर है और बिक्री के लिए मुंबई में उपलब्ध है.
2012 Toyota Fortuner
यहां एक 2012 Toyota Fortuner भी लिस्टेड है, इसके लिए कुल 13.25 लाख रुपये की डिमांड है. कार में डीजल इंजन है, 1,55,000 किलोमीटर चली हुई है, मैनुअल ट्रांसमिशन है और बिक्री के लिए पुणे में उपलब्ध है. कार 4×4 है.
2013 Toyota Fortuner
यहां एक अन्य 2013 Toyota Fortuner भी लिस्ट की गई है, जिसके लिए सिर्फ 14.8 लाख रुपए मांगे गए हैं. कार में डीजल इंजन है, 2,35,710 किलोमीटर चली हुई है, मैनुअल ट्रांसमिशन है और बिक्री के लिए हैदराबाद में उपलब्ध है.
2012 Toyota Fortuner
यह पर लिस्टेड एक अन्य 2012 Toyota Fortuner के लिए कुल 13.5 लाख रुपए की मांग की गई है. गाड़ी में डीजल इंजन है, 1,80,000 किलोमीटर चली हुई है, ऑटोमेटक ट्रांसमिशन है, ब्लैक कलर है और बिक्री के लिए नवी मुंबई में अवेलेबल है.
इसे भी पढ़े: Car Sales: Skoda ने Maruti को भी कर दिया बिक्री में फेल, 125% की बड़ी ग्रोथ,जानें डिटेल्स
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट