Home ऑटो Hyundai की इस धाकड़ इलेक्ट्रिक कार को देख आपके भी छूट जाएंगे...

Hyundai की इस धाकड़ इलेक्ट्रिक कार को देख आपके भी छूट जाएंगे पसीने, जबरदस्त लुक के साथ जल्द देगी दस्तक

Hyundai ioniq 5
Image Credit- Hyundai

Hyundai की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि Hyundai जल्द ही अपनी एक धांसू इलेक्ट्रिक कार भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसमें जबरदस्त रेंज भी उपलब्ध करा सकती है. साथ ही यह कोना इलेक्ट्रिक के बाद देश में दूसरी हुंडई इलेक्ट्रिक कार साबित हो सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि हुंडई अपनी नई Ioniq 5 को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है.

Hyundai Ioniq 5

आपको बता दें कि Hyundai ने अभी तक आधिकारिक तौर पर Ioniq 5 EV के देश में लॉन्च होने की तारीख का एलान नहीं किया है. हालांकि इसके जल्द ही भारत में पहुंचने की उम्मीद है, क्योंकि इसके अगले साल जनवरी में दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किए जाने की संभावना है. ह्यूंदै मोटर ने पहले एलान किया था कि वह 2028 तक भारत में 6 इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी. इसे देश में कंप्लीट नॉक डाउन मॉडल के रूप में लॉन्च किया जाएगा और यह फर्म के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा. हाल ही में, कार निर्माता ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार को आगामी मॉडलों में से एक के रूप में लिस्ट किया था.

Image Credit- Hyundai

Ioniq 5 Design

अब आपको नई Hyundai Ioniq 5 के डिजाइन के बारे में बताएं तो नई Ioniq 5 में काफी फ्यूचरिस्टिक एक्सटीरियर प्रोफाइल देखने को मिलता है. जिसमें स्क्वायर डीआरएल के साथ इसके एलईडी हेडलैम्प, 20-इंच एयरोडायनैमिक-डिजाइन किए गए अलॉय व्हील्स, फ्लश-फिटिंग दरवाजे के हैंडल, पिक्सेलयुक्त एलईडी टेल लाइट्स, एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और एक शार्क-फिन एंटीना शामिल हैं. इसका लुक कंपनी के मौजूदा मॉडल लाइनअप से काफी अलग है, जो इसे पोर्टफोलियो में सबसे सुंदर दिखने वाली कारों में से एक बनाती है. 

Ioniq 5 Features

अब आपको इस कार के फीचर्स के बारे में बताएं तो कार के अंदर डैशबोर्ड पर एक बड़ा कंसोल, इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए एक-एक स्क्रीन जैसे बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार लेने कि सोच रहे हैं तो हुंडई की आने वाली ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Hyundai की इस शानदार कार से बढ़ेगी आपके घर की रौनक, महज 1 लाख में करें अपने नाम, जानें फुल डिटेल्स

Don’t Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट