Yamaha के शौकीन लोगों के लिए झटका, कंपनी ने इस बाइक को वेबसाइट से हटाया, अब नहीं मिलेगी ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक, अभी जानें फुल डिटेल्स

 
Yamaha के शौकीन लोगों के लिए झटका, कंपनी ने इस बाइक को वेबसाइट से हटाया, अब नहीं मिलेगी ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक, अभी जानें फुल डिटेल्स

Yamaha बाइक्स के शौकिन लोगों के लिए एक तगड़ा झटका लगा है. दरहसल Yamaha ने अपनी सबसे पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक R15 को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी कि इस बाइक के सारे यूनिट्स बिक जाने के कारण अब कंपनी ने इस बेहतरीन बाइक को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि यामाहा कि इस बाइक ने भारतीय बाजार में काफी धमाल मचाया था. और ये बाइक खासतौर पर युवाओं के बीच काफी प्रचलित थी. लेकिन अब इस बाइक को कंपनी ने वेबसाइट से हटाकर इस बाइक के चाहने वालों का दिल तोड़ दिया है.

Yamaha कि इस बाइक में थे ये बेहतरीन फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अब पुरानी बाइक कि जगह पर अपनी नई यामाहा बाइक उतार दी है. नई Yamaha R15 V4 की बात करें तो इसका डिजाइन अपने पुराने मॉडल के बिलकुल अलग है. बाइक के डुअल हेडलैंप क्लस्टर को हटा दिया गया है. इसके जगह पर अब सिंगल पॉड एलईडी हेडलाइट यूनिट एलईडी पायलट लैंप के साथ दिया गया है जो कि यामाहा R7 स्पोर्ट्स बाइक से प्रेरित है. नई R15 V4 में अधिक अग्रेसिव फेयरिंग, मस्कुलर फ्यूल टैंक और लंबी विंडस्क्रीन मिलती है. स्पोर्टियर स्टाइलिंग डिजाइन के साथ R15 में आरामदायक सीटिंग पोजीशन दिया गया है. नए R15 V4 को दो वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड और एम में उपलब्ध किया गया है. R15 V4 एम बाइक एक अलग स्पोर्टी डिजाइन एलिमेंट में आती है.

WhatsApp Group Join Now
Yamaha के शौकीन लोगों के लिए झटका, कंपनी ने इस बाइक को वेबसाइट से हटाया, अब नहीं मिलेगी ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक, अभी जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Yamaha motor India

इसमें अलग डिजाइन की सीट और गोल्डन ब्रेक कॉलिपर लगाए गए हैं. इसके साथ ही मोटरसाइकिल में दो डिस्प्ले मोड दिए गए हैं. स्ट्रीट और ट्रैक के साथ एक एलसीडी डिस्प्ले यूनिट लगाया गया है. R15 V4 में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ Y-कनेक्ट सिस्टम दिया गया है. यह कॉल और मैसेज अलर्ट, रियल टाइम माइलेज, इंजन आरपीएम, मालफंक्शन नोटिफिकेशन, पार्किंग रिकॉर्ड, बाइक लोकेशन, राइड हिस्ट्री समेत अन्य कई जानकारियां प्रदान करता है.

नया इंजन और दमदार पॉवर

नई यामाहा R15 में 155cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 19 बीएचपी की पॉवर के साथ 15 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. पहले की तरह इस इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. हालांकि R15M और रेसिंग ब्लू वेरिएंट को बेहतर प्रदर्शन के लिए क्विकशिफ्टर भी मिलता है. बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki WagonR की विदेश में है इतनी कीमत, अभी देखिए विदेशों में इतने मार्जिन पर बिकती हैं भारतीय गाड़ीयां

Tags

Share this story