comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeऑटोSimple Energy इलेक्ट्रिक स्कूटर ने Ola Electric की उड़ाई नींद, लॉन्च से पहले ही मिली इतनी बुकिंग

Simple Energy इलेक्ट्रिक स्कूटर ने Ola Electric की उड़ाई नींद, लॉन्च से पहले ही मिली इतनी बुकिंग

Published Date:

Simple Energy ने इस वर्ष ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में अपना एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया था. अब आपको बता दें कि कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. साथ ही इस स्कूटर को देश में काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है. जी हां दरअसल आपको बता दें Simple Energy जल्द ही भारतीय मार्केट में अपने इस electric scooter को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस स्कूटर में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस स्कूटर के मार्केट में आने से ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) और एथर एनर्जी (Ather Energy) की हवा टाइट होती हुई नजर आ सकती है. साथ ही इस स्कूटर को काफी जबरदस्त बुकिंग भी मिल चुकी है.

Simple Energy Electric Scooter

आपको बता दें कि कंपनी ने हाल में जानकारी दी है कि उसे लॉन्च से पहले ही अपने इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए एक लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं. कंपनी का ये स्कूटर सिंगल चार्ज में इसे 236 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसमें कंपनी की ओर से 4.8KWH की बैटरी मिलती है.

Simple Energy Electric scooter
Image Credit- Simple One

साथ ही इसमें लगी मोटर 8.5 किलोवॉट की पावर के साथ 72 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकती है. इस स्कूटर को जीरो से 40 किलोमीटर की स्पीड हासिल करने में सिर्फ 2.77 सेकेंड का समय लगता है. साथ ही इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा तक है.

Simple Energy Scooter Features

अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्कूटर में काफी धांसू फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. इसमें आपको 30 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. स्कूटर में बड़ी टचस्क्रीन दी जाती है जिसमें कई जानकारी के साथ ही मैप्स, म्यूजिक, ब्लूटूथ, फोन कनेक्टिविटी जैसे कई और फीचर्स को दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Odysse Electric Scooter धांसू रेंज के साथ लॉन्च हुआ ये शानदार ई-स्कूटर, जानें कीमत

Himanshu Tiwari
Himanshu Tiwarihttp://hindi.thevocalnews.com
हिमांशु तिवारी एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. ऑटोमोबाइल बीट पर लिखना उनका पैशन है और इस विषय पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...