{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Toyota Fortuner के आए बुरे दिन, इस SUV ने तोड़ा घमंड, इन मामले में निकली आगे, जानें डिटेल्स

 

Skoda Kodiaq Sales Growth: दिसंबर 2022 में सेगमेंट लीडर टोयोटा फॉर्च्यूनर की कुल मिला कर 1,603 यूनिट बिकी हैं जबकि इस कैटेगरी की कोई दूसरी एसयूवी पिछले महीने में 500 यूनिट की बिक्री के आंकड़े को भी पार नहीं कर सकी. हालांकि, फॉर्च्यूनर की बिक्री दिसंबर 2021 में बेची गई 1,827 यूनिट्स के टक्कर में 12.26 प्रतिशत कम रही है. इतना ही नहीं, महीना दर महीना आधार पर भी बिक्री कम हुई है. फॉर्च्यूनर की नवंबर 2022 में 1,967 यूनिट के बिक्री हुई थी, ये आंकड़ा दिसंबर 2022 में 18.51 प्रतिशत घट गया था. फिर भी इसका मार्केट में शेयर 76.12 प्रतिशत है. इस सबके बावजूद बिक्री के मामले में टोयोटा फॉर्च्यूनर अपने सेगमेंट में सबसे टॉप पर है लेकिन एक गड़बड़ हो गई. बिक्री में ग्रोथ के मामले में सेगमेंट की स्कोडा कोडिएक और एमजी ग्लोस्टर ने इसे पछाड़ कर रख दिया.

स्कोडा कोडिएक की बिक्री 94.55 फीसदी बढ़ी

बिक्री वॉल्यूम की हम बात करें तो फॉर्च्यूनर के आगे स्कोडा कोडियाक फिलहाल अभी कुछ भी नहीं है लेकिन सालाना आधार पर हुई बिक्री में बढ़त को देखें तो दिसंबर 2022 में स्कोडा कोडियाक ने बाजी मार ली. दिसंबर 2022 में स्कोडा कोडियाक की बिक्री सालाना आधार पर 94.55 प्रतिशत बढ़ी है. दिसंबर 2021 में इसकी कुल 55 यूनिट बिकी थीं, जो दिसंबर 2022 में बढ़कर 107 यूनिट हो गई. अभी में इसका मार्केट शेयर 5.08 प्रतिशत है. पिछले साल लॉन्च हुई 2022 कोडियाक फेसलिफ्ट की कीमत 35 लाख रुपए से 37.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.

एमजी ग्लॉस्टर की बिक्री भी बढ़ी

2022 दिसंबर में एमजी ग्लॉस्टर की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखी गई, इसकी कुल मिलाकर 111 यूनिट बिकीं, जो दिसंबर 2021 में बेची गई 108 यूनिट से 2.78 प्रतिशत ज्यादा है. हालांकि, यह बहुत मामूली बढ़त है. इसकी बाजार हिस्सेदार 5.27 प्रतिशत है.

सबसे अधिक बिक्री वाली फुल साइज एसयूवी (दिसंबर 2022)

टोयोटा फॉर्च्यूनरे: 1,603 यूनिट बिकीं

जीप मेरिडियन: 285 यूनिट बिकीं

एमजी ग्लॉस्टर: 111 यूनिट बिकीं

स्कोडा कोडिएक: 107 यूनिट बिकीं

इसे भी पढ़े: इस बेहतरीन bike के आगे Royal Enfield ने टेके घुटने, जबरदस्त इंजन और जोरदार फीचर्स देख आप भी खरीद कर ली लेंगे दम