Skoda India की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी कार के बारे में जिसे कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Skoda जल्द ही अपनी नई Octavia को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही ये कार हाइब्रिड इंजन के साथ मार्केट में पेश की जा सकती है. साथ ही इसमें आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.
Skoda Octavia Design
आपको बता दें कि स्कोडा ऑक्टाविया सेडान कार के डिजाइन की बात करें तो, इसमें ढलान वाली छत, क्रोम से घिरी ब्लैक बटरफ्लाई ग्रिल, नये डिजाइन के एयर वेंट और एकीकृत L-आकार शेप डे टाइम रनिंग लाइट्स, LED हेडलाइट्स के साथ-साथ ब्लैक B-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 17-इंच के अलॉय व्हील्स भी मौजूद हैं. वहीं, इसके बैक साइड में शार्क-फिन एंटीना और स्प्लिट LED टेल लैंप्स दी गयी हैं.
Skoda Octavia Engine
अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में काफी दमदार इंजन भी उपलब्ध करा सकती है. इसमें 2.0-L का TSI पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है, जो 188hp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क देता है. जानकारी के मुताबिक, नयी कार में 1.4-L TSI हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो लगभग 210hp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. जिसे 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Skoda Octavia Features
कंपनी अपनी इस कार में काफी धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाती है. इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, रियर AC वेंट्स और फ्लैट बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ-साथ 12-स्पीकर वाला केंटन ऑडियो सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्टेड 10.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आठ एयरबैग, ABS, EBD और रियर-व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी भी उपलब्ध हैं.
Skoda Octavia Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे करीब 27 लाख रुपए तक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में मार्केट में उतार सकती है.
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट