Skoda Slavia 2023: Skoda India की कई शानदार गाड़ियां भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश के लोग खूब पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी नई कार Slavia का नया वैरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में आपको शानदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही कंपनी ने इस कार में तगड़ा पॉवरट्रेन भी प्रदान कराया है.
Skoda Slavia 2023 Powertrain
आपको बता दें कि ये कार पावरफुल 1.5-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी. इस इंजन को पहले सिर्फ टॉप-एंड वेरिएंट्स Styl और Monte Carlo में ही दिया जाता था. अब कार निर्माता ने निचले ट्रिम एम्बिशन में भी इस इंजन को उपलब्ध कराया है. स्कोडा कुशाक और स्लाविया भारत में कार निर्माता के दो प्रमुख मॉडल हैं, और स्कोडा के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल हैं.
स्लाविया को हाल ही में अपडेट किया गया है, जिससे यह माना जा रहा है कि यह न्यू जेनरेशन Hyundai Verna को टक्कर देगी. स्लाविया में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 148 बीएचपी का अधिकतम पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों का ऑप्शन मिलता है और इन्हें नए RDE मानदंडों का पालन करने के लिए अपडेट किया गया है.
Skoda Slavia 2023 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 14.94 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 16.24 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. इसका लुक भी कंपनी ने काफी स्टाइलिश दिया है.
यह भी पढ़ें: Skoda Kushaq Onyx Edition Hyundai Creta को धूल चटाने आ गई नई स्कोडा कार, 12 लाख रुपए में मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स