{"vars":{"id": "109282:4689"}}

छात्रों ने बनाई बेहद एडवांस्ड दिखने वाली electric car, देश का नाम रौशन कर मिला यह अवार्ड

 

भारतीय बाजार में आपने कई बेहतरीन electric car देखी होंगी. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शानदार इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे किसी कंपनी ने नहीं बल्की केरल के इंजीनियरिंग के छात्रों ने मिल कर बनाई है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि तिरुवनंतपुरम के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज Barten Hill के इंजिनियरिंग के छात्रों ने एक धांसू इलेक्ट्रिक कार बनाया है जिसका नाम Vandy रखा है. साथ ही इन्होंने अतंरराष्ट्रिय स्तर प इसे बनाने के लिए अवार्ड भी मिल गया है.

ऐसी है ये बेहतरीन electric car

आपको बता दें कि कॉलेज के मैकेनिकल स्ट्रीम के 19 छात्रों की टीम जिसका नाम Pravega, उन पांच टीमों में से एक थी, जिन्होंने इस आयोजन के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए भारत से क्वालीफाई किया था. यह उपलब्धि हासिल करने से पहले छात्रों को साक्षात्कार और परीक्षणों के कई चरणों से गुजरना पड़ा. इस प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक कार Vandy को तैयार करने में टीम को लगभग 10 महीने लगे, जिसे पैनल ने बहुत ध्यान दिया. वैंडी का वजन लगभग 80 किलोग्राम है और इसकी टॉप स्पीड 27 किमी प्रति घंटे है. 

इसके साथ ही आपको बता दें कि electric car का डिजाइन टाइगर शार्क की बायोमिमिक्री पर आधारित है. यह समुद्र में प्लास्टिक और इस तरह के अन्य कचरे को खाने के लिए जाने जाते हैं. कार की बॉडी स्ट्रीमलाइन टाइगर शार्क जैसी लगती है. अंडरबॉडी को एक मिश्रित से बनाया गया है जो रीसाइकिल किए गए कपड़े और ग्लास फाइबर से बनाए गए हैं.

Vandy electric car कई सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है जिसमें ड्राइवर ड्राउजीनेस डिटेक्शन सिस्टम शामिल है. यह सिस्टम नॉन-इंट्रूसिव सेंसर का इस्तेमाल करता है. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए यह जांच करता है कि क्या ड्राइवर ड्राइविंग के लिए फिट है और उसके मुताबिक कार्य कर रहा है. 

यह भी पढ़ें: 521 किमी की धांसू रेंज के साथ इस electric car की बुकिंग हुई शुरु, मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत