भारतीय बाजार में कई शानदार Sunroof Cars मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. लेकिन आजकल लोगों को सनरुफ का काफी शौक रहता है कि गाड़ी में सनरुफ होना चाहिए. इसीलिए अगर आप भी कोई सनरुफ वाली कार के तलाश में हैं तो ये गाड़ियां आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं. इसके साथ ही इन गाड़ियों में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. और इन गाड़ियों को खरीदने के लिए आपको कुछ ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे क्योंकि इन गाड़ियों की कीमत भी काफी कम रखी गई है. इसीलिए अगर आप भी सनरुफ वाली कार खरीदने जा रहे हैं तो इन गाड़ियों पर एक नजर जरुर डालें.
Sunroof Cars
आपको बता दें कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है Kia Sonet का जिसे कंपनी ने काफी स्टाइलिश लुक के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एकस शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 7.49 लाख रुपए रखी है. साथ ही इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 13.99 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले वाला 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं.
Hyundai Venue
अब दूसरे नंबर पर Hyundai Venue मौजूद है जिसकी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 7.53 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत करीब 12.72 लाख रुपए रखी गई है. इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंट, सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, ऑटो एसी और वायरलैस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स आते हैं.
Tata Nexon
Tata Motors भी इस लिस्ट में शामिल है. कंपनी की नेक्सन की मार्केट में बहुत डिमांड है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 7.60 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 14.08 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. वेरिएंट के आधार पर इसमें भी सनरूफ मिलती है. इसके साथ ही, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: इन luxury cars के युवा हैं फैन, स्टाइलिश लुक के साथ मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स, जानें फुल डिटेल्स
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट