Sunroof Cars: तेजी से बढ़ रहा सनरूफ कार का क्रेज, जानें बेस्ट एसयूवी गाड़ियों की लिस्ट

 
Sunroof Cars: तेजी से बढ़ रहा सनरूफ कार का क्रेज, जानें बेस्ट एसयूवी गाड़ियों की लिस्ट

Sunroof Cars: कारों में हर समय एक से बढ़कर एक ट्रेंड आते रहते हैं. ऐसे में सनरूफ का ट्रेंड भी जोरोशोरों से चल रहा है. आज हम आपको उन कारों से रूबरू कराएंगे जिनमें सनरूफ की फैसिलिटी होती है.

सनरूफ एक प्रीमियम फीचर है जो कार को शानदार बनाता है. भले ही इन कारों की कीमत दूसरी कारों से ज्यादा हो लेकिन फीचर्स जबरदस्त होते हैं. देश में सनरूफ वाली कारों का चलन तेजी से बढ़ रहा है और लोग ऐसी कारों को खूब पसंद भी कर रहे हैं.

कौन सी बेस्ट Sunroof Cars मार्केट में आई हैं?

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस कार में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं. हुंडई की ये प्रीमियम हैचबैक कार सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक और ऑटो एलईडी हेडलाइट्स जैसी सुविधाओं से लैस है.

WhatsApp Group Join Now

इस सनरूफ फीचर वाली कार की क्या है कीमत

हुंडई i20 की दिल्ली एक्स-शोरूम में शुरुआती कीमत 7.07 लाख रुपये है. जबकि इसके टॉप स्पेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 11.62 लाख रुपये है. Hyundai i20 पेट्रोल इंजन के साथ ARAI प्रमाणित 20.28 kmpl और डीजल इंजन के साथ 25.0 kmpl का माइलेज देती है.

Sunroof Cars: तेजी से बढ़ रहा सनरूफ कार का क्रेज, जानें बेस्ट एसयूवी गाड़ियों की लिस्ट

Maruti Brezza में मिल रहा ये प्रीमियम फीचर

Maruti Brezza में सनरूफ का प्रीमियम फीचर मिलता है. इस कार के LXi और VXi वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20.15 kmpl का माइलेज मिलता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 13.96 लाख रुपये तक है.

Tata Nexon में भी सनरूफ फीचर है मौजूद

Tata Nexon सनरूफ वाली इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.60 लाख रुपये से लेकर 14.08 लाख रुपये तक है. Nexon एक 5 सीटर सब कॉम्पैक्ट SUV है. इसमें दो इंजन विकल्प मिलते हैं, जिसमें 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल (120 पीएस और 170 एनएम) और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोडीजल इंजन (110 पीएस और 260 एनएम) शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: X-Trail SUV: सबके छक्के छुड़ा देगी निसान की ये दमदार कार, जानें क्या है इसकी खासियत

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story