SUV Vs Sedan: ये खास अंतर होता है इन दोनो गाड़ीयों में, देखिए इन वजहों से होती हैं एसयूवी गाड़ियां पॉपुलर

 
SUV Vs Sedan: ये खास अंतर होता है इन दोनो गाड़ीयों में, देखिए इन वजहों से होती हैं एसयूवी गाड़ियां पॉपुलर

आपने SUV और Sedan गाड़ीयां तो सुनी ही होंगी. आजकल देश में SUV गाड़ीयां का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन अगर सेडान कि बात करें तो ये गाड़ीयां भी किसी से कम नहीं हैं. इस कार के भी अपने अलग टारगेट लोग हैं. लेकिन क्या आपको इन दोनों गाड़ीयों के बीच का अंतर पता है. अगर नहीं तो आज हम बताते हैं इन दोनों गाड़ीयों के बीच मुख्य और खास अंतर के बारे में.

Sedan

SUV Vs Sedan: ये खास अंतर होता है इन दोनो गाड़ीयों में, देखिए इन वजहों से होती हैं एसयूवी गाड़ियां पॉपुलर
Image Credit- Hyundai

यदी हम Sedan गाड़ीयों को देखें तो इन कारों को कुछ लोग सैलून नाम से भी बुलाते हैं. इन गाड़ीयों में भी 4 दरवाजे दिए होते हैं. इसके साथ ही ये कार काफी स्पेशियस होती हैं. यही कारण है कि इन्हें इंजन, पैसेंजर और कार्गो के तीन हिस्सों में बांटा गया है. इसमें होंडा अमेज, सिटी और Maruti Ciaz को देख सकते हैं. सेडान कारों की भी कई कैटेगरी होती हैं जैसे कॉम्पैक्ट, सब-कॉम्पैक्ट और फास्टबैक आदि.

WhatsApp Group Join Now

SUV

SUV कार भी अपनी जगह पर बहुत ही बेहतरीन कार होती है. इस कार से तो वैसे कई लोग वाकिफ होंगे. दरहसल ये कारें हैचबैक और सेडान कारों से बड़ी होती है. महिंद्रा स्कॉर्पियो, फॉर्च्यूनर, एंडेवर आदि सभी एसयूवी गाड़ीयों कि लिस्ट में आएंगी. ये गाड़ीयां बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस के साथ आती हैं और इसके साथ ही इनमें ज्यादा जर्क झेलने कि क्षमता होती है.

इन कारणों से होती हैं SUV गाड़ीयां पॉपुलर

ये कारें हैचबैक और सेडान कारों से बड़ी होती है. यही वजह है कि ये गाड़ीयां रोड पर चलती हुई ज्यादा आकर्षित लगती हैं.एसयूवी की सीटें सेडान की तुलना में अधिक उंची होती हैं. जिससे ड्राइविंग सीट पर बैठे हुई चालक को अधिक कॉन्फिडेंस आता है.एसयूवी की ग्राउंड क्लियरेंस सेडान की तुलना अधिक होती है. ये गाड़ी कच्ची सड़क, गढ्ढे और पहाड़ों पर धड़ल्ले से चढ़ने में सक्षम होती हैं.

यह भी देखें: Mileage Maintain Tips गर्मियों में आप भी कर सकते हैं अपनी गाड़ी का माइलेज मेन्टेन, जानिए इन आसान तरीकों के बारे में

Tags

Share this story