Suzuki Fronx: इस देश में सुजुकी फ्रोंक्स ने दी दस्तक, भारत में होगी तैयार, जानें डिटेल्स

 
Suzuki Fronx

Suzuki Fronx: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Suzuki ने हालही में अपनी एक नई कार फ्रोंक्स (Fronx) को दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च कर दिया है. हालांकि ये कार भारत में पहले ही दस्तक दे चुकी है. इस कार को भारत में ही निर्मित किया जाएगा जिसके बाद ये दक्षिण अफ्रीका में भेजी जाएगी. इतना ही नहीं इस कार में आपको कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. साथ ही इसका लुक भी काफी आकर्षक दिया गया है.

Suzuki Fronx Powertrain

आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट्स जीएल और जीएलएक्स में बाजार में उतारा है. इसके अलावा इसमें कंपनी ने एक ही इंजन प्रदान कराया है. इस कार के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 102 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 138 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

Suzuki Fronx Features

अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और एंबिएंट लाइटिंग जैसे एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. सेफ्टी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप, हिल होल्ड कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी, आईएसओफिक्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.

Suzuki Fronx Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्श सोरूम कीमत दक्षिण अफ्रीकी बाजार में R279,000 .यानी करीब 12.23 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही ये कार हुंडई एक्सटर को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है. साथ ही इस कार का लुक भी काफी बेहतरीन दिया गया है.

 

यह भी पढ़ेंLamborghini EV कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार लैंजाडोर जल्द होगी लॉन्च, जानें क्या होगा खास

Tags

Share this story