KTM  को टक्कर देने आ गई Suzuki V-Storm SX, धांसू फिचर्स से है लैस, जानें कितनी है कीमत

 
KTM  को टक्कर देने आ गई Suzuki V-Storm SX, धांसू फिचर्स से है लैस, जानें कितनी है कीमत

Suzuki Motorcycle India  ने अपनी नई एडवेंचर बाइक V-Storm SX  को भारत में लांच करके स्पोर्ट्स एडवेंचर सेगमेंट में कदम रख दिया है. Suzuki ने V-Storm SX   250 सीसी को आज भारतीय बाजार में लांच कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 2.11 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी ने इसे अभी तीन कलर स्कीम के साथ उतारा है. मार्केट में अभी चैंपियन येलो, पर्ल ब्लेज औरेंज और ग्लास स्पार्कल ब्लैक रंग में उपलब्ध है.

धांसू फिचर्स से है लैस

Suzuki V-Storm SX   को कंपनी ने धांसू फिचर्स के साथ मार्केट में उतारा है. बाइक में V-Storm SX   इजी स्टार्ट सिस्टम, सुजुकी राइड जैसे फिचर्स मौजूद हैं. साथ ही बाइक में इनकमिंग कॉल, एसएमएस अलर्ट, व्हाट्सएप अलर्ट डिस्प्ले, मिस्ड कॉल, स्पीड अलर्ट जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं.

WhatsApp Group Join Now

आपके फोन में कितनी बैटरी बची है उसके लिए भी बाइक में बैटरी लेवल डिस्प्ले सिस्टम दिया गया है. इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि V-Storm SX   के 250 सीसी इंजन को SOCS  टेक्नोलॉजी से बनाया गया है. SOCS  इंजन को जल्दी गर्म करता है जिससे बाइक को इजी पिकअप में आसानी होती है.

इस बाइक को विशेष रुप से SOCS टेक्नोलॉजी के साथ भारत में इस्तेमाल के लिए बनाया गया है. इससे पहले अतंरराष्ट्रीय स्तर पर Suzuki ने V-Storm 250 को 2017 में लांच किया था. Suzuki के इसी सेगमेंट में V-Storm 1000, V-Storm 650, V-Storm 1050 जैसी बाइक्स भी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मौजूद हैं.

KTM  को टक्कर देने आ गई Suzuki V-Storm SX, धांसू फिचर्स से है लैस, जानें कितनी है कीमत
Image Credit- Suzuki India

इन मोटरबाइक्स को देगी टक्कर

Suzuki V-Storm SX  250 के भारत में लांच होने से एडवेंचर सेगमेंट की कई बाइक्स पर असर देखने को मिलेगा. इन बाइक्स में KTM 250, Royal Enfield Himalayan, BMW 310 GS  जैसी बाइक्स शामिल हैं. अब मजेदार बात यह होगी कि Suzuki के इस सेगमेंट में कदम रखने से बाकी मोटरबाइक्स के मार्केट पर कैसा असर पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki इस साल लॉन्च करेगी ये धांसू SUVs, जानिए इनके तगड़े फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स

https://youtu.be/BYF5HkyWeoI

Tags

Share this story