बरसात के दिनों को कुछ इस तरह रखे अपनी गाडी का विशेष ख्याल

 
बरसात के दिनों को कुछ इस तरह रखे अपनी गाडी का विशेष ख्याल

बारिश का मौसम हमें गर्मी से राहत तो देता है, लेकिन साथ ही सड़कों पर जलभराव से कार और बाइक चलाना मुश्किल हो जाता है. वाहनों में खराबी की आशंका के साथ दुर्घटना का भी अंदेशा बना रहता है. ऐसे में बरसात में ड्राइविंग के साथ अपने वाहन के अलग-अलग हिस्सों की जांच करा लें ताकि आप बिना परेशानी मॉनसून का लुत्फ उठा सके.

1- कार बॉडी
बारिश में वाहनों का पेंट खराब हो सकता है, वाटरप्रूफ कवर से वाहन ढककर रखे.
वैक्स पॉलिश की पतली परत से भी पेंट को बचाया जा सकता है.
जंग से बचाने के लिए कार के नीचे एंटी रस्ट पेंटिंग करा लें, मड फ्लैप को साफ करते रहे.

2- इलेक्ट्रिकल्स
-ध्यान रखें कि वाहन की कोई वायरिंग खुली न हो
-सभी फ्यूज अच्छे से जांच लें
-कार की हेडलाइट को टूथपेस्ट लगाकर अच्छे से साफ करें ताकि वह ज्यादा चमके

WhatsApp Group Join Now

3- ब्रेक
बारिश में ब्रेक कमजोर हो जाते हैं, इसलिए ख्याल रखें
जरूरी हो तो ब्रेक शू बदलवा लें।

बरसात के दिनों को कुछ इस तरह रखे अपनी गाडी का विशेष ख्याल
image credits : car driving/pexels

4- वाइपर
कार के वाइपर की जांच जल्द से जल्द करा लें
बारिश में सामने का शीशा साफ रखें।

5- कार का इंटीरियर
रबड़ की मैट की जगह फैब्रिक मैट इस्तेमाल करें
वैक्यूम क्लीनर से कार को अच्छे से साफ करते रहें ताकि अंदर बदबू या नमी न आए.

6- टायर
मानसून में खराब टायरों की वजह से कार फिसलने का डर बना रहता है इसलिए समय से
टायरों की जांच करा लें और जरूरत हो तो उन्हें बदलवा लें.

8- ये भी उपयोगी हैं
वाटरप्रूफ कवर: कार के लिए वाटरप्रूफ कवर से पानी बॉडी के भीतर नहीं जाता
रेन गार्ड : कार के दरवाजों के उपर रेन गार्ड लगाने से तेज बारिश में भी पानी कार के भीतर नहीं आता.

7- बाइक की चेन
चेन पर इंजन ऑयल या
ग्रीस अच्छे से लगा लें
चेन पर कीचड़ न जमनें दें और उसे अच्छे से साफ करते रहे.

ये सावधानियां बरतें -
जलभराव वाली सड़कों और भारी बारिश में वाहन चलाने से बचें
सड़क के बीच में वाहन चलाने से बचें क्योंकि पानी में खुले सीवर का पता नहीं चल पाता
जल भराव की स्थिति में कार का एसी न चलाएं
कार की खिड़कियों को थोड़ा सा खुला रखें और सेंट्रल लॉक न करें
लॉक होने की स्थिति से बचने के लिए कार में कोई हथौड़ा या भारी चीज रखें ताकि जरूरत पड़ने पर शीशा तोड़ा जा सके

बीमा को बनाएं मानसून कवर
रोड साइड असिस्टेंट : बारिश में सड़क पर फंसने के दौरान मददगार साबित होगा .
हाइड्रोस्टेटिक लॉक : इंजन में पानी जाने या पुर्जे खराब होने पर बीमा मिल सकेगा .

Tags

Share this story