Tata Ace EV: Tata की ये दमदार छोटे इलेक्ट्रिक ट्रक की रेंज देखकर हो जाएंगे फैन, एक चार्ज में 154 किलोमीटर दौड़ेगी,जानें डिटेल्स

 
Tata Ace EV: Tata की ये दमदार छोटे इलेक्ट्रिक ट्रक की रेंज देखकर हो जाएंगे फैन, एक चार्ज में 154 किलोमीटर दौड़ेगी,जानें डिटेल्स

देश में कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने सोमवार को नए Ace EV ऐस ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) की डिलीवरी शुरू कर दी है। इसके साथ ही कंपनी ने इंट्रा-सिटी कार्गो ट्रांसपोर्ट के लिए परिवहन के स्थायी समाधान प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। ऐस ईवी देश का सबसे एडवांस्ड, शून्य-उत्सर्जन करने वाला, 4-व्हील का छोटा कमर्शियल वाहन है। क्रांतिकारी ऐस ईवी का पहला बेड़ा अग्रणी ई-कॉमर्स, एफएमसीजी और कुरियर कंपनियों और उनके लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रदाताओं जैसे कि अमेजन, डिल्हीवरी, डीएचएल (एक्सप्रेस एवं सप्लाई चेन), फेडएक्स, फ्लिपकार्ट, जॉन्सन एंड जॉन्सन कंज्यूमर हेल्थ, मूविंग, सेफेक्सप्रेस और ट्रेंट लिमिटेड को दिया गया है। 

नए ऐस ईवी को मई 2022 में पेश किया गया था और इसे इनके यूजर्स के साथ मिलकर विकसित किया गया था और इसने बाजार के असली कठोर परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा किया है। काफी मेहनत से तैयार किए गए एक इकोसिस्टम से समर्थित ऐस ईवी परेशानी से मुक्त ई-कार्गो परिवहन के लिए एक संपूर्ण समाधान और 5 साल के व्यापक मैंटेनेन्स पैकेज के साथ आता है। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा है कि 100 प्रतिशत अपटाइम के साथ इसके मजबूत प्रदर्शन को लोगों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। ऐस ईवी के सहायक इकोसिस्टम में चार्जिंग के बुनियादी ढांचे का विकास और स्थापना, बेड़े के अधिकतम अपटाइम के लिए समर्पित इलेक्ट्रिक व्हीकल सपोर्ट सेंटर्स की स्थापना, बेड़े के बेहतरीन प्रबंधन के लिए अगली पीढ़ी के समाधान टाटा फ्लीट एज की स्थापना, टाटा समूह की संबद्ध कंपनियों के सक्षम बनाने वाले और प्रमाणित इकोसिस्टम टाटा यूनिईवर्स का समर्थन, और वित्तपोषण के लिए देश के अग्रणी फाइनेंसर्स के साथ भागीदारियां शामिल है.

WhatsApp Group Join Now

पावर और रेंज

Tata Ace EV पहला उत्पाद है जिसमें Tata Motor का EVOGEN पॉवरट्रेन मिलता है, जो 154 किलोमीटर की प्रमाणित रेंज देता है। नए मॉडल में एडवांस्ड बैटरी कूलिंग सिस्टम और रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के साथ एक सुरक्षित और हर मौसम में चलने की पेशकश करने का दावा किया गया है। 

यह गाड़ी हाई अपटाइम के लिए रेगुलर और फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। इसमें एक 27kW (36bhp) मोटर मिलता है जो 130Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दावा किया गया है कि Tata Ace EV में 208 क्यूबिक फीट या 3332.16 किलोग्राम / क्यूबिक मीटर का कार्गो वॉल्यूम और 22 प्रतिशत की ग्रेड-क्षमता है जो फुल लोडेड होने पर भी आसानी से चढ़ाई पर चढ़ सकता है.

ऐस ईवी के पहले बेड़े को हरी झंडी दिखाते हुए, टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा, "भारत की सड़कों पर ऐस ईवी का आना शून्य-उत्सर्जन वाले कार्गो परिवहन के सफर में एक बड़ा कदम है। हमारे भागीदारों के साथ मिलकर बनाया गया यह संपूर्ण समाधान अंतर्शहरी वितरण की विभिन्न जरूरतों को प्रभावी तरीके से पूरा करता है और सभी साझीदारों को शानदार मूल्य प्रस्ताव प्रदान करता है। अपने ग्राहकों के भरोसे और समर्थन के लिए हम आभारी हैं। ऐस ईवी को मिली प्रोत्साहक प्रतिक्रिया हमें स्थायी परिवहन के लिए अपने प्रयासों को गति देने और नेट-जीरो से जुड़ी देश की आकांक्षाओं में सहयोग देने के लिए प्रेरित करती है।"

इसे भी पढ़े: Adventure Bikes: भारत की सबसे जबरदस्त एडवेंचर बाइक्स, फीचर्स देख हो जाएंगे फैन, देखें पूरी लिस्ट

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story