Tata Altroz iCNG vs Toyota Glanza CNG: दोनों गाड़ियों में किसे खरीदने रहेगा फायदे का सौदा, कंपैरिजन से समझें

 
Tata Altroz iCNG vs Toyota Glanza CNG: दोनों गाड़ियों में किसे खरीदने रहेगा फायदे का सौदा, कंपैरिजन से समझें

Tata Altroz iCNG vs Toyota Glanza CNG: Tata Motors ने हालही में अपनी एक बेहतरीन सीएनजी कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी बहुप्रतिक्षित सीएजनी कार टाटा एल्ट्रॉज आईसीएनजी (Tata Altroz iCNG) को भारतीय बाजार में उतार दिया है. एक्सर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी (Toyota Glanza CNG) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है. साथ ही इस कार में कंपनी ने काफी बेहतरीन माईलेज और धांसू फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर दोनों गाड़ियों में से किसे खरीदना एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है. इतना ही नहीं कंपनी की इन दोनों गाड़ियों में किसमें ज्यादा माईलेज मिलता है.

Tata Altroz iCNG vs Toyota Glanza CNG Design

आपको बता दें कि टाटा अल्ट्रोज iCNG का लुक काफी स्टाइलिश दिया गया है. इसमें स्कल्प्टेड हुड, LED DRLs के साथ स्वेप्टबैक प्रोजेक्टर हेडलाइट, ब्लैक ग्रिल, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 16 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं. साथ ही इस कार को चार सिंगल कलर-टोन और तीन डुअल-टोन कलर के साथ उतारा गया है. वहीं टोयोटा ग्लैंजा के लुक की बात करें तो इसमें क्रोम-एक्सेंटेड ग्रिल, चौड़ा एयर वेंट, लंबा बोनट, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, रैप-अराउंड LED टेललैंप, स्लीक एलईडी हैडलाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Tata Altroz iCNG vs Toyota Glanza CNG Features

इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स की बात करें तो टाटा Altroz ​​iCNG में एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयरलैस चार्जर, रियर-व्यू कैमरा, 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल, ABS और EBD और मल्टीपल एयरबैग जैसे धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. साथ ही अल्ट्रोज सीएनजी में सनरूफ भी दिया गया है.

वहीं Glanza CNG के फीचर्स को देखें तो इस कार में कंपनी ने ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, यूएसबी चार्जर, 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 4 एयरबैग, ABS, EBD, रियर-व्यू कैमरा और क्रैश सेंसर जैसे धासूं फीचर्स प्रदान कराए गए हैं. लेकिन ग्लैंजा सीएनजी में सनरूफ नहीं दिया गया है.

Tata Altroz iCNG vs Toyota Glanza CNG Mileage

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी वर्जन के माईलेज की बात करें तो इस कार में 1.2 लीटर इंजन दिया गया है. साथ ही इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट भी किया है. ये कार आपको 19.3km/kg का माइलेज देने में सक्षम है.

वहीं दूसरी ओर ग्लैंजा सीएनजी में 1.2 लीटर इंजन प्रदान कराया है. इसमें भी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है. ये सीएजनी कार आपको 30.6km/kg का माईलेज देने में सक्षम है.

Tata Altroz iCNG vs Toyota Glanza CNG Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा अल्ट्रोज सीएनजी की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 7.55 लाख रुपए रखी गई है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.55 लाख रुपए तक जाती है. वहीं दूसरी ओर ग्लैंजा सीएनजी की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 8.5 लाख रुपए रखी है. साथ ही इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको लगभग 9.53 लाख रुपए खर्च करने होंगे.

यह भी पढ़ें: Tata Nexon Facelift नए अवतार में तहलका मचाने आ रही नई टाटा नेक्सन, जानें पॉवरट्रेन और कीमत

Tags

Share this story