Tata Cars Discount: Tata Motors की कई धाकड़ गाड़ियां भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं जिन्हें भारत की जनता खूब लाइक करती है. इसके साथ ही आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार गाड़ियों के बारे में जिनपर कंपनी आजकल बंपर ऑफर प्रदान करा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि हालही में कंपनी ने अपनी गाड़ियों के दामों में बढ़ोत्तरी करी थी. लेकिन अब कंपनी अपनी गाड़ियों पर बंपर ऑफर भी दे रही है. जिससे आज ही इन गाड़ियों को खरीदने पर महा बचत भी हो सकती हैं. इस लिस्ट में Tata Tiago से लेकर Tata Harrier भी शामिल हैं.
Tata Cars Discount Tata Tiago
आपको बता दें कि Tata Motors ने Tata Tiago पर 20,000 रुपए तक के ऑफर्स की घोषणा की है. यह डिस्काउंट हैचबैक के पेट्रोल और सीएनजी दोनों मॉडलों पर उपलब्ध है. ऑफर में 10,000 का एक्सचेंज डिस्काउंट और 10,000 का कंज्यूमर डिस्काउंट शामिल है.
Tata Harrier
इसके साथ ही Tata Harrier को सबसे ज्यादा 35,000 के बेनेफिट के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. यह छूट 25,000 के एक्सचेंज डिस्काउंट और 10,000 तक की उपभोक्ता योजना के रूप में उपलब्ध है.
Tata Safari
Tata Safari भी कंपनी की धाकड़ गाड़ियों में एक है जिसपर भी कंपनी ऑफर प्रदान कर रही है. इसपर कंपनी 35,000 रुपए तक की छूट दे रही है. कंपनी एसयूवी के सभी वेरिएंट्स पर डिस्काउंट दे रही है. उक्त प्रस्ताव 25,000 की एक्सचेंज बेनेफिट और 10,000 की उपभोक्ता योजना के रूप में उपलब्ध है.
Tata Tigor
Tata Tigor कॉम्पैक्ट सेडान पर 25,000 रुपए तक की पेशकश की घोषणा की है. खरीदार सीएनजी संस्करण पर 10,000 रुपए की एक्सचेंज बेनेफिट का लाभ उठा सकते हैं. 15,000 रुपए की उपभोक्ता योजना छूट भी है. दूसरी ओर, पेट्रोल वर्जन, 10,000 रुपए की उपभोक्ता योजना और 10,000 रुपए की एक्सचेंज बेनेफिट के रूप में 20,000 रुपये तक की छूट के साथ बिक रहा है.
Tata Altroz
Tata Altroz के डीजल वैरिएंट पर कंपनी 25,000 रुपए और पेट्रोल मॉडल पर 20,000 रुपए की छूट दे रही है. ऑफर में 10,000 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट और 15,000 तक का कंज्यूमर स्कीम शामिल है.
यह भी पढ़ें: Tata Xenon DC टाटा की इस 9 सीटर कार में हैं बेहद एडवांस्ड फीचर्स, Mahindra Thar भी इसके आगे फेल