Tata CNG Car: सर्दियों में निकल जाएं लम्बे टूर पर, टाटा मोटर्स की तगड़े माईलेज वाली कार नहीं होेने देगी जेब ढीली

 
Tata CNG Car: सर्दियों में निकल जाएं लम्बे टूर पर, टाटा मोटर्स की तगड़े माईलेज वाली कार नहीं होेने देगी जेब ढीली

Tata CNG Car: Tata Motors कि कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी ने अपनी एक धांसू सीएनजी कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने अपनी नई सीएनजी कार Tiago NRG को भारतीय मार्केट में उतार दिया है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहद ही जबरदस्त फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं.

Tata CNG Car Features

आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस आपको मौजूदा मॉडल की तरह डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 7 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. इसके साथ ही इस कार में बेहद जबरदस्त फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं.

Tata CNG Car: सर्दियों में निकल जाएं लम्बे टूर पर, टाटा मोटर्स की तगड़े माईलेज वाली कार नहीं होेने देगी जेब ढीली
Image Credit- Tata Motors

इसमें कंपनी ने कूल्ड ग्लोवबॉक्स, फ्यूल स्विच बटन, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डुअल एयरबैग, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 7 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, EBD के साथ ABS और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं. इसके अलावा एंड्रायड ऑटो और एप्पल कारप्ले, रियर पार्किंग सेंसर और रियर वाश वाइपर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

WhatsApp Group Join Now

Tiago NRG CNG Specifications And Mileage

हैचबैक सीएनजी कार के इंजन की बात करें, तो टाटा मोटर्स ने इसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर रीवोट्रॉन एस्पिरेटेड पेट्र्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. पावर ट्रांसमिशन के लिए कार के इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. नई सीएनजी कार में i-CNG बैज भी मिलेगा. i-CNG टेक्नोलॉजी का मतलब है कि गैस लीक होने पर कार CNG की बजाय अपने-आप पेट्रोल पर चलने लगेगी. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी के अनुसार सीएनजी पर ये कार आपको करीब 28 किमी तक का शानदार माईलेज भी प्रदान कराएगी. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने कि सोच रहे हैं तो टाटा मोटर्स की ये कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Tata Motors का बड़ा धमाका, मारुति सुजुकी ऑल्टो की बैंड बजाने आ गई ये धांसू सीएनजी कार, माईलेज जान रह जाएंगे भौचक्के

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story