Tata Motors की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Tata Motors ने हालही में अपनी एक बेहतरीन कार Altroz Racer को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये कार Hyundai i20 N Line को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है.
Tata Motors Altroz Racer Features
आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने अपनी इस कार में 6 एयरबैग उपलब्ध कराए हैं. जिसके मुताबिक ये कार काफी सुरक्षित मानी जा रही है. इसके साथ ही इस कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी प्रदान कराया गया है.
साथ ही इसमें वॉयस एक्टिवेटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटीलेटेड सीट्स और वायरलेस फोन चार्जिंग भी उपलब्ध कराया गया है. अब आपको इस कार के डिजाइन के बारे में बताएं तो कंपनी ने इसमें शार्क फिन एंटीना, रेड और व्हाइट कलर की रेसिंग स्ट्रेप्स लेदरेट सीट्स, 16 इंच डायमंड कट एलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, रियर एयर-कॉन वेंट्स दिए गए हैं.
Tata Motors Altroz Racer Engine
अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में दमदार इंजन भी प्रदान कराया है. इसमें आपको 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाएगा. साथ ही यह 5500rpm पर 120PS की अधिकतम पावर आउटपुट और 1750rpm-4000rpm के बीच 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसे 6 गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.
यह भी पढ़ें: Tata Motors की इस कार के लोग हुए दीवाने, धड़ल्ले से हो रही बिक्री, जानें कीमत