Tata motors ने लॉन्च कर दी अपनी सबसे शानदार electric car Tata Avinya, देखिए इतने एडवांस्ड फीचर्स से है लैस, इस कार को देगी कड़ी टक्कर, अभी जानिए फुल डिटेल्स

 
Tata motors ने लॉन्च कर दी अपनी सबसे शानदार electric car Tata Avinya, देखिए इतने एडवांस्ड फीचर्स से है लैस, इस कार को देगी कड़ी टक्कर, अभी जानिए फुल डिटेल्स

Tata motors आज यानी 29 अप्रैल 2022 को अपनी एक शानदार electric car Tata Avinya  को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक कार अब तक कि सबसे बेहतरीन गाड़ी साबित होगी. कंपनी ने इस बेहतरीन ईवी में बड़े ही गजब के फीचर्स दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने फिलहाल अभी इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन देखने में ये नई इलेक्ट्रिक बहुत ही धांसू लग रही है.  

बेहतरीन फीचर्स से लैस है नई Tata Avinya

टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में जोरदार धमाल मचाते हुए अपनी एक शानदार इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लॉन्च कर दी है. इसका नाम टाटा अविन्या रखा गया है. यह कार डिजाइन और फीचर्स के मामले में जबरदस्त दिखती है. कार का एक्सटीरियर जितना शानदार दिखता है इंटीरियर भी उतना ही जबरदस्त है. हालांकि यह अभी कॉन्सेप्ट कार है. कंपनी ने आज इसे दुनिया के सामने पेश किया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अविन्या शब्द संस्कृत से लिया गया है जिसका मतलब होता है इनोवेशन. कार के अन्दर स्पेस भी बहुत है. ड्राइवर की सीट मूव हो सकती है. Tata Avinya का डैशबोर्ड भी काफी आकर्षक दिखता है. कंपनी का मानना है कि आने वाले समय में कस्टमर्स की जरूरत और ख्वाहिशों को ध्यान में रखते हुए इस कार को डिजाइन किया गया है. 

WhatsApp Group Join Now
Tata motors ने लॉन्च कर दी अपनी सबसे शानदार electric car Tata Avinya, देखिए इतने एडवांस्ड फीचर्स से है लैस, इस कार को देगी कड़ी टक्कर, अभी जानिए फुल डिटेल्स
Image Credit- Tata Motors

Avinya का मतलब और डिजाइन

इस कॉन्सेप्ट कार का नाम Avinya रखे जाने के पीछे टाटा मोटर्स के एमडी शैलेष चंद्र ने कहा कि ये संस्कृत भाषा से लिया गया शब्द है. इसका मतलब इनोवेशन होता है. इसके साथ ही कार के नाम में इन भी आता है. जो इंडीया कि पहचान है. चंद्र ने कहा कि अविन्या को फ्यूचर और वेलनेस के संगम से तैयार किया गया है. टाटा अविन्या का डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक बनाया गया है. इसमें बेहतरीन और एडवांस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार के स्टेरिंग पर एक टच पैनल दिया हुआ है. जहां से ही सारे कन्ट्रोल्स दिए गए हैं. इसके साथ ही कार बहुत ही शानदार है.

यह भी देखें: Tata Avinya EV Concept Tata Motors ने लॉन्च कि अपनी शानदार Electric Car Tata Avinya, अभी देखिए Highlights

Tags

Share this story