{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Tata Motors की ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार महज 550 रुपए में पहुंचाएगी दिल्ली से अमृतसर, माईलेज जान रह जाएंगे भौचक्के

 

Tata Motors कि कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि Tata Motors ने हालही में अपनी एक धाकड़ इलेक्ट्रिक कार भारतीय मार्केट में लॉन्च की थी. जिसे देश में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Tata Nexon EV Max कंपनी की सबसे धाकड़ कार में से एक मानी जाती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये कार आपको महज 550 रुपए के खर्च में दिल्ली से अमृतसर घुमा लाएगी.

Tata Motors Nexon EV Max Battery and Range

आपको बता दें कि टाटा नेक्सन ईवी मैक्स की फुल सिंगल चार्ज पर 437किमी रेंज है. कार में 40.5 kWh का बैटरी पैक है, जो नेक्सन ईवी प्राइम से करीब 10kWH बड़ा है. टाटा नेक्सन ईवी प्राइम में 30.2 kWh का बैटरी पैक है.

Image Credit- Tata Motors

550 रुपए में दिल्ली से अमृतसर

अब आपको बता दें कि कैसे आप इतनी सी कीमत में ये कार आपको गोल्डन टेम्पल के दर्शन करा लाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेक्सन ईवी मैक्स को 40.5 kWh के बैटरी पैक को फुल चार्ज करने में लगभग 40.5 यूनिट बिजली खर्च होगी. अब अगर प्रति यूनिट बिजली की कीमत 6 रुपए मानी जाए तो 40.5 kWh की बैटरी को फुल चार्ज करने में सिर्फ 243 रुपए लगेंगे. इसका मतलब है कि यह कार 243 रुपए में 437km चल सकती है.

इस हिसाब से यह 0.55 रुपए में 1 किलोमीटर चल सकती है. अब अगर दिल्ली से अमृतसर की दूरी देखी जाए तो यह करीब 480 किलोमीटर है. ऐसे में दिल्ली से यहां तक जाना और आना करीब 960 किलोमीटर तक पड़ेगा. अब क्योंकि यह कार 0.55 रुपये में 1 किलोमीटर चल सकती है, ऐसे में देखा जाए तो 960 किमोमीटर की दूरी तय करने के लिए 550 रुपए की चार्जिंग की जरूरत होगी.

Nexon EV Max Price

टाटा मोटर्स ने अपनी इस शानदार इलेक्ट्रिक कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 17.74 लाख रुपए रखी है. इसके सात ही इसके टॉप वैरिएंट को खरीदने के लिए आपको करीब 19.24 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कि टाटा नेक्सन ईवी मैक्स की सिटिंग कैपेसिटी पांच लोगों की है. टाटा की ये कार आपको बता दें कि हुंडई कोना और एमजी जेडएस जैसी इलेक्ट्रिक कार को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम हैं.

यह भी पढ़ेें: Tata Motors अपनी इस शानदार कार के सीएनजी वैरिएंट करेगी लॉन्च, जबरदस्त लुक के साथ अब देगी और भी बेहतरीन माईलेज

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट