Tata Motors की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने अपनी नई Punch CNG को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार को Auto Expo 2023 के दूसरे दिन लॉन्च किया है. साथ ही एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी ने इसमें काफी बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं. साथ ही अब ये कार आपको बेहतरीन माईलेज देने में भी सक्षम होगी.
Tata Motors Punch CNG Engine
आपको बता दें कि पंच सीएनजी में 76 bhp की ताकत और 97nm का टॉर्क पैदा करने वाला हल्का 1.2 लीटर नैचुरिली एस्पिरेटेड इंजन मिलेगा. अन्य टाटा सीएनजी मॉडलों की तरह इसमें भी एक सिंगल ईसीयू है और इसे सीधे सीएनजी मोड पर स्टार्ट किया जा सकता है. इंजन को मानक के रूप में 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Tata Motors Punch CNG Features
अब आपको बता दें कि कंपनी ने इसमें काफी बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. इसमें ट्वीन-सिलेंडर तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, जो सीएनजी सिलेंडर को दो छोटे हिस्सों में बांटता है और फ्लोर के नीचे दिया गया हैं. 7.0-इंच टचस्क्रीन, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, 16-इंच अलॉय व्हील्स, लेदरेट सीट्स, लीक डिटेक्शन सिस्टम और एक अग्नि सुरक्षा उपकरण शामिल हैं.
Tata Motors Punch CNG Mileage
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अभी तक इसके माईलेज के बारे में नहीं बताया है. लेकिन एक्सपर्ट्स ऐसा कयास लगा रहे हैं कि कंपनी की ये कार आपको करीब 30 किमी प्रति किलो तक का धांसू माईलेज देने में सक्षम होगी. हालांकि आपको बता दें कि कंपनी ने अभी तक अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो टाटा मोटर्स की ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Tata Punch EV जल्द उड़ाएगी मार्केट में गर्दा, मिलेगी जबरदस्त रेंज, जानें डिटेल्स