CNG अवतार में गर्दा उड़ाएगी Tata Motors की ये किफायती कार, स्टाइलिश लुक आपको भी बना देंगे दीवाना

 
CNG अवतार में गर्दा उड़ाएगी Tata Motors की ये किफायती कार, स्टाइलिश लुक आपको भी बना देंगे दीवाना

Tata Motors की कई धांसू कार्स भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश के लोग खूब पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Tata Motors जल्द ही अपनी नई Punch CNG को भारतीय बाजार में उतार सकती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.

Tata Motors Punch CNG Features

आपको बता दें कि Tata Punch EV एक नए सिग्मा आर्किटेक्चर पर आधारित होगा, जो ALFA प्लेटफॉर्म का एक भारी मोडिफाइड वर्जन है. टाटा इंजीनियर ट्रांसमिशन टनल को हटा देंगे और बड़े बैटरी पैक के लिए एक फ्लैट फ्लोर बनाने के लिए फ्यूल टैंक स्पेस को मोडिफाई करेंगे. नया प्लेटफॉर्म से पंच ईवी को हल्का, अधिक एनर्जी एफिशिएंट और ICE कार की तुलना में अधिक स्पेसियस बनाने की उम्मीद है.

WhatsApp Group Join Now
CNG अवतार में गर्दा उड़ाएगी Tata Motors की ये किफायती कार, स्टाइलिश लुक आपको भी बना देंगे दीवाना
Image Credit- Tata Motors

Tata Punch CNG Engine

अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस किफायती कार में काफी दमदार इंजन भी उपलब्ध करा सकती है. टाटा पंच सीएनजी में टियागो सीएनजी के साथ पावरट्रेन विकल्प शेयर करने की संभावना है. यह फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ 1.2-लीटर, बीएस 6 इंजन द्वारा संचालित होगी.

पावरट्रेन 6,000rpm पर 73.4PS की पावर और 95Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. यह नियमित पेट्रोल संस्करण से लगभग 13PS और 18Nm कम है. एक 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जो आगे के पहियों को शक्ति प्रदान करता है, मानक के रूप में आएगा. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने कि सोच रहे हैं तो टाटा मोटर्स की आने वाली ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Tata Motors की ये धाकड़ इलेक्ट्रिक कार नए साल पर मचाएगी तहलका, जबरदस्त रेंज के साथ होगी बेहद स्टाइलिश, जानें डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story