आज के समय में जब पैट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में अब ज्यादातर लोग इलेक्ट्रित वाहन कि ओर रुख करते हुए नजर आते हैं. इसी को नजर में रखते हुए Tata Motors बहुत जल्द ही अपनी कई इलेक्ट्रिक गाड़ीयां लॉन्च कर सकती है. हालांकि सभी कार निर्माता कंपनीयां इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस कर रही हैं. और जल्द से जल्द उन्हें बाजार में उतारने की कोशिश में हैं.
हालांकि Tata Motors बहुत पहले ही इलेक्ट्रिक मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत कर चुका है. कंपनी कि Tata Nexon इलेक्ट्रिक वैरियंट में काफी धमाल मचा चुकी है. इसीलिए कंपनी अपनी और भी बहुत सारी गाड़ीयां लॉन्च करने जा रही है.
Tata motors Nexon Long range
कंपनी पहले से ही Tata Nexon EV बेच रही है. लेकिन अब इसका लॉन्ग रेंज वर्जन भी बहुत जल्द मार्केट में उतारा जा सकता है. हालांकि अभी जो मॉडल बेचा जा रहा है उसमें 30.3kWh का बैटरी पैक है. जबकि नए मॉडल में 40kWh का बड़ा बैटरी पैक मिल सकता है. इसके साथ ही, नई टाटा नेक्सन ईवी फुल चार्ज पर 400km से ज्यादा की रेंज देगी.
Tata Altroz EV
कंपनी अपनी दूसरी सफल गाड़ी का भी इलेक्ट्रिक वर्जन बहुत जल्द मार्केट में उतार सकती है. कंपनी टाटा अल्ट्रोज़ ईवी को इस वित्तीय वर्ष के आखिर में लॉन्च कर सकती है. इसके रेंज 250 से 300 किमी के बीच हो सकती है. कार में ज़िपट्रॉन तकनीक का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. कार को जेडकनेक्ट ऐप के साथ पेश किया जा सकता है.
Tata motors कि Punch EV
ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपनी हालही में लॉन्च हुई कार टाटा पंच का भी बहुत जल्द इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में पेश कर सकती है. इसके 2023 में लॉन्च होने की संभावना है. माना जा रहा है कि यह देश में कंपनी की सबसी सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है.