comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
HomeऑटोTata Nano Electric: नैनो के इंतजार में नैन बिछाए बैठे लोग! छुटंकी करने जा रही धमाकेदार एंट्री

Tata Nano Electric: नैनो के इंतजार में नैन बिछाए बैठे लोग! छुटंकी करने जा रही धमाकेदार एंट्री

Published Date:

Tata Nano Electric Avatar: टाटा मोटर्स जब अपनी Nano कार को लॉन्च कर रहा था, तो इसे देश की सबसे सस्ती कार के रूप में देखा गया था. कंपनी यह अनुमान लगा रही थी कि बाइक का बजट रखने वाले लोग भी इस कार को खरीदने की प्लानिंग करेंगे. हालांकि यह एक असफल प्रोडक्ट के रूप में साबित हुई और टाटा नैनो को बंद करना पड़ा. अब सुनने में आरहा है कि टाटा नैनो की वापसी हो सकती है, लेकिन इस बार नैनो को एक नए इलेक्ट्रिक अवतार (Tata Nano Electric Version) में लाया जाएगा. सोचने वाली बात है कि नई नैनो के प्लेटफॉर्म को पहले जैसा ही रखा जाएगा, लेकिन बाकी फ़ीचर्स को बदला जा सकता है. 

TOI की रिपोर्ट की माने तो , कुछ ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के सूत्रों ने बोला है कि कंपनी Tata Nano में पर्याप्त सुधार के बाद नए इलेक्ट्रिक वर्जन लाने पर विचार कर सकती है. इसमें सस्पेंशन से लेकर टायर तक हर एक चीज़ को बदला जाएगा. सूत्रों ने यह भी कहा कि कंपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में अपने एक्सपेंशन के रूप में नैनो को फिर से लाने पर विचार कर सकती है. टाटा नैनो को साल 2008 के जनवरी महीने में लॉन्च किया गया था और बेहद कम कीमत के साथ आम लोगों की कार बताया गया था. जबकि आगे चलकर खराब बिक्री के कारण टाटा मोटर्स ने मई 2018 में कार का उत्पादन बंद कर दिया था. 

Launch 10 New Electric Vehicle

कंपनी पहले ही Curvv और Avinya जैसे कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार पेश कर चुकी है. टाटा का टारगेट आने वाले 5 सालों में 10 इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने का है. टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन ने 77वीं एजीएम में यह बात बोली थी कि कंपनी ने वित्त वर्ष 21 में 5,000 और वित्त वर्ष 22 में 19,500 ईवी बेचीं थीं. वहीं वर्तमान वित्त वर्ष के लिए 50 हजार ईवी का लक्ष्य था. कंपनी ने पहले ही अप्रैल से लेकर नवंबर 2022 तक की अवधि में 24,000 से ज्यादा ईवी बेच दी थीं. 

हम आपको बता दें कि कंपनी की टाटा नेक्सॉन ईवी भारत देश की सबसे अधिकतम बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. यह एसयूवी अब तक 35000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पूरा कर चुकी है. कुछ समय पहले ही टाटा मोटर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बिक्री के आंकड़ों को शेयर किया था. नेक्सॉन ईवी दो वेरिएंट- Nexon EV Prime, Nexon EV Max में आती है. इसके अतिरिक्त कंपनी के पास Tigor EV और Tiago EV कारें भी उपलब्ध है.

इसे भी पढ़े: Maruti की इस गाड़ी में 75 हजार का भारी डिस्काउंट, CNG में दमदार माइलेज के साथ बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे, जानें डिटेल्स

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Aryan Singh
Aryan Singhhttp://hindi.thevocalnews.com
आर्यन सिंह The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि ऑटो और टेक जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

भारतीय क्रिकेटर Krunal Pandya के जीवन से जुड़ी ये बड़ी बात जान आप भी हो जाएंगे हैरान

Krunal Pandya: भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal...