इस धांसू electric car ने किया Tata Nexon EV का खेल खराब, जबरदस्त फीचर्स के साथ मिलती है जबरदस्त रेंज, अभी जानें कीमत

 
इस धांसू electric car ने किया Tata Nexon EV का खेल खराब, जबरदस्त फीचर्स के साथ मिलती है जबरदस्त रेंज, अभी जानें कीमत

भारतीय बाजार में एक ऐसी शानदार electric car आ गई है जिसने Tata Nexon EV को भी पछाड़ दिया है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Mahindra E Verito भारतीय मार्केट में सबसे बेहतरीन electric car साबित हो रही है. आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने करीब 184 किमी की रेंज भी उपलब्ध कराई है. साथ ही इस गाड़ी की कीमत भी काफी कम है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार कि एक्स शोरुम कीमत करीब 9.12 लाख रुपए है.

ये है मार्केट की जबरदस्त electric car

आपको बता दें कि पिछले महीने यानी जुलाई में Tata Nexon EV और टाटा टिगोर EV की कुल 2878 यूनिट बिकीं. इसकी सेल्स में 6.24% की मंथली ग्रोथ रही. जून में दोनों की 2709 यूनिट बिकी थीं. टॉप-5 इलेक्ट्रिक कार की लिस्ट में Mahindra E Verito पांचवें नंबर पर रही. हालांकि, इसकी ग्रोथ का प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा. जुलाई में eVerito की कहने को 26 यूनिट ही बिकीं, लेकिन इसे 30% की मंथली ग्रोथ मिली. जून में इसकी 20 यूनिट बिकी थीं. दूसरे नबंर पर 13.36% की मंथली ग्रोथ के साथ MG ZS EV और तीसरे नंबर पर 11.54% की ग्रोथ के साथ हुंडई कोना EV रही. जबकि चौथे नंबर पर BYD e6 है, जिसे 8.33% की मंथली डिग्रोथ का सामना करना पड़ा.

WhatsApp Group Join Now
इस धांसू electric car ने किया Tata Nexon EV का खेल खराब, जबरदस्त फीचर्स के साथ मिलती है जबरदस्त रेंज, अभी जानें कीमत
Image Credit- Mahindra electric

Mahindra का दावा है कि यह देश की पहली इलेक्ट्रिक सेडान सेगमेंट की कार है. गाड़ी में इलेक्ट्रो-हायड्रॉलिक स्टियरिंग दिया है. गाड़ी में फॉरवर्ड/बूस्ट मोड भी दिया गया है, जो कि एक्ट्रा पावर की स्थिति में काम आता है. इसमें हिल होल्ड कंट्रोल फीचर भी दिया है. यह कार को ढलान पर पीछे जाने से रोकता है.

E Verito electric car दो वैरिएंट में आती है. इसमें एक D2 और D6 है. दोनों वैरिएंट 181km की रेंज देती हैं. कार को घर पर 16 एम्पियर प्लग में चार्ज किया जा सकता है. ये 7 से 8 घंटे में 100% चार्ज हो जाती है. ये फास्ट चार्जर को भी सपोर्ट करती है.

यह भी पढ़ें: Bajaj की ये धांसू बाइक मार्केट में करने जा रही एंट्री, जबरदस्त फीचर्स के साथ हीरो स्पलेंडर को देगी सीधी टक्कर, अभी जानें कीमत

Tags

Share this story