{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Tata Nexon Facelift: Hyundai Creta की नींद उड़ाने आ रही देश की नंबर 1 कार, बेहतरीन माईलेज के साथ जबरदस्त होगा पॉवरट्रेन

 

Tata Nexon Facelift: Tata Motors की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Tata Motors जल्द ही अपनी नई Nexon Facelift को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार Hyundai Creta को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.

Tata Nexon Facelift

आपको बता दें कि नई नेक्सॉन में पहली चीज जो तुरंत अलग दिखाई देती है वह है नया डिजाइन. ऐसा लगता है कि 2024 नेक्सॉन ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किए गए कर्व कॉन्सेप्ट से काफी प्रेरित होगी. स्पाई शॉट्स से अलॉय व्हील्स के लिए एक नई डिजाइन का पता चलता है. रूफ लाइन में कूप जैसा डिजाइन है, इसलिए इसमें स्लोपिंग रूफ डिजाइन है और रियर ग्लास स्लोप काफी नीचे है.

Tata Nexon Facelift Features

अब आपको बता दें कि इस कार में काफी धांसू फीचर्स भी दिए जा सकते हैं. इसमें कंपनी इंफोटेनमेंट सिस्टम के नई 10.25-इंच टचस्क्रीन यूनिट होने की उम्मीद है, जिसने हाल ही में हैरियर और सफारी पर अपनी शुरुआत की है. एक और चीज जो इन दोनों SUVs से ली जाएगी वो होगी नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो नेक्सॉन में भी आना चाहिए.

Tata Nexon Facelift Engine

नेक्सॉन के इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 108 बीएचपी की पावर और 260 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है. ऐसी संभावना है कि टाटा मोटर्स एक नए 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी आएगी, जो 123 बीएचपी की पावर और 225 एनएम का टार्क जनरेट करेगा. मौजूदा टर्बो पेट्रोल इंजन 118 बीएचपी और 170 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. हालांकि कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

यह भी पढ़ें: Tata Nexon CNG जबरदस्त माईलेज के साथ दस्तक देगी नेक्सन सीएनजी, जानें कब होगी लॉन्च