Tata Nexon: Tata Motors की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Tata Nexon कंपनी की सबसे बेहतरीन कार्स में से एक मानी जाती है. अब आपको बता दें कि इस सस्ती कार ने हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) तक की बैंड बजा दी है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.
Tata Nexon
आपको बता दें कि टाटा नेक्सॉन देखने में भी जबरदस्त एसयूवी है. यह कई लेटेस्ट और एडवांस सुविधाओं से भरी हुई है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस कमांड, एक कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और रेन-सेंसिंग वाइपर, टॉप मॉडल में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVM, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, सनरूफ और एयर क्वालिटी डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.
Tata Nexon Powertrain
कंपनी ने अपनी इस कार में काफी दममदार इंजन भी उपलब्ध कराया है. इसमें कंपनी ने एक 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 120PS की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है. दूसरा 1.5-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन भी मिल जाता है, जो 110PS की पावर 260Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या छह-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा जाता है. कंपनी का दावा है कि कार में 24 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है.
Tata Nexon Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 7.80 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 14.35 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Tata Cars Discount कंपनी की इस गाड़ियों पर मिल रहा तगड़ा डिस्कॉउंट, खरीदने पर होगी बंपर बचत