भारत में 2023 में नई Tata Punch EV की होगी धमाकेदार एंट्री, होगी सबसे सस्ती Electric Car

 
भारत में 2023 में नई Tata Punch EV की होगी धमाकेदार एंट्री, होगी सबसे सस्ती Electric Car

भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) इस समय भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बेचने वाली EV निर्माता है। कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक यात्रा की शुरुआत Nexon EV (नेक्सन ईवी) के साथ पेश की थी। जिसके बाद टिगोर और टियागो के इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किए गए। अब टाटा मोटर्स अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक SUV पेश करने की तैयारी कर रही है। Punch SUV भारत में टाटा मोटर्स का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। अगले साल इसे इलेक्ट्रिक अवतार में उतारने की तैयारी है। नई Tata Punch EV की देश में अगले साल बिक्री शुरू होने की उम्मीद है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा मोटर्स में पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के मार्केटिंग हेड विवेक श्रीवास्तव ने हाल ही में देश में जल्द ही पंच ईवी लॉन्च करने की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने नेक्सन ईवी के बाद टाटा की दूसरी आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दी। कार निर्माता के अगले साल की दूसरी छमाही में मॉडल लॉन्च करने की संभावना है। नेक्सन, टिगोर और हाल ही में टियागो ईवी के बाद पंच ईवी टाटा मोटर्स की चौथी पैसेंजर ईवी होगी.

WhatsApp Group Join Now

Tata Punch EV: कैसी होगी कार

लुक और डिजाइन की बात करें तो, यह उम्मीद की जा सकती है कि Punch EV अपने ICE (इंटरनल कंब्शन इंजन) मॉडल के जैसी होगी। हालांकि, इसे इलेक्ट्रिक कार का एक खास लुक देन के लिए इसमें कुछ बारीक बदलाव हो सकते हैं। Punch EV कंपनी के EV पोर्टफोलियो में Tiago और Nexon के बीच पोजिशन की जाएगी। इसके अलावा, इसके पेट्रोल वर्जन की तुलना में इसमें ज्यादा फीचर्स मिलने की उम्मीद भी की जा सकती है.

Tata Punch EV: बैटरी और रेंज

आने वाली Punch EV टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जो ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसमें 25 kWh का बैटरी पैक मिलने और एक बार चार्ज करने पर करीबन 250 से 300 किमी की ड्राइविंग रेंज की पेशकश करने की उम्मीद है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.

Tata Punch EV: कीमत और मुकाबला

ऑल-न्यू Tata Punch EV की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये होने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद यह देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी हो सकती है। Punch EV का भारतीय बाजार में किसी से भी सीधा मुकाबला नहीं होगा। लेकिन यह कुछ हद तक Nexon EV और XUV400 को टक्कर देगी.

इसे भी पढ़े: Electric Car: जल्द ही Sony की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी पेश , Tesla को देगी कड़ी टक्कर!

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story