Tata Punch EV: जबरदस्त रेंज के साथ जल्द धूम मचाएगी टाटा पंच ईवी, लुक देख रह जाएंगे दंग
Tata Punch EV: Tata Motors जल्द ही अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी की सबसे चर्चित कार पंच (Punch EV) को देश में काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में कंपनी अब इस कार का इलेक्ट्रिक अवतार भी बाजार में उतारने जा रही है. इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. जानकारी के मुताबिक कंपनी इस आगामी इलेक्ट्रिक कार को इस साल के अंत तक मार्केट में उतार सकती है.
Tata Punch EV Features
आपको बता दें कि इस कार के फ्रंट बंपर पर चार्जिंग स्लॉट देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक कार में सभी चार व्हील्स पर डिस्क ब्रेक दिया जाएगा. साथ ही इस ईवी में नए अलॉय व्हील्स भभी देखने को मिल जाएगा. इसके साथ ही इस कार में 7-इंच का टचस्क्रीन के साथ टॉप वैरिएंट में 10.25-इंच टचस्क्रीन देखने को मिल जाएगा.
Tata Punch EV Powertrain
इस कार के इंजन की बात करें तो पंच ईवी टाटा के जेन-2 ईवी आर्किटेक्चर वाले एएलएफए प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. इसके साथ ही पंच ईवी में जिपट्रॉन पावरट्रेन का प्रयोग किया जाएगा. इसमें लिक्विड-कूल्ड बैटरी और एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर भी दिया जाएगा.
Tata Punch EV Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल टाटा मोटर्स ने अपनी इस आगामी इलेक्ट्रिक कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब 10 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार सीट्रोन ईसी3 (Citroen eC3) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी. इसके अलावा इस कार में 300 किमी तक की रेंज भी देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: Suzuki Fronx इस देश में सुजुकी फ्रोंक्स ने दी दस्तक, भारत में होगी तैयार, जानें डिटेल्स