Tata की इस छुटंकी सी कार ने मचा दिया धमाल, Maruti Brezza की बजा दी बैंड, कीमत मात्र 6 लाख रूपए

 
Tata की इस छुटंकी सी कार ने मचा दिया धमाल, Maruti Brezza की बजा दी बैंड, कीमत मात्र 6 लाख रूपए

Maruti Suzuki ने इसी साल ब्रेजा एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया था, जिसके बाद से इसकी बिक्री में बढ़ोतरी आई थी. लेकिन, अब बिक्री कम पड़ती जा रही है. पिछले महीने नवंबर में ब्रेजा, सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में दसवें नंबर पर थी. इसकी सिर्फ 11324 यूनिट्स की बिक्री हुई थी जबकि टाटा पंच भी इससे ज्यादा बिकी है. नवंबर में टाटा पंच की कुल 12131 यूनिट्स बिकी हैं, इसके साथ ही यह बिक्री के मामले में नौवें नंबर पर रही है. बता दें कि टाटा पंच को लॉन्च हुए अभी एक ही साल हुआ है, इसने काफी कम टाइम में अपने लिए अच्छा ग्राहक बेस तैयार कर लिया है.

Price and Engine

टाटा पंच की दाम सिर्फ 6 लाख रुपये से 9.54 लाख रूपए तक जाती है, यह एक्स-शोरूम दाम हैं. इसके चार वेरिएंट- प्योर, एडवेंचर, अकंप्लिश्ड और क्रिएटिव आते हैं. इसके अलावा, यह काजिरंगा और कैमो एडिशन में भी आती है. कार में 366 लीटर का बूट स्पेस है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 86 पीएस पावर और 113 एनएम टॉर्क दे सकता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प आता है. यह 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है.

WhatsApp Group Join Now

Features

इस गाड़ी में 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं. इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग कैमरा भी आता है. यह कहीं से भी फीचर्स के मामले में ब्रेजा से आगे नहीं हैं. इसमें ब्रेजा से काफी कम फीचर्स मिलते हैं. ब्रेजा में इंजन भी बड़ा मिलता है और फीचर्स भी ज्यादा मिलते हैं. हालांकि, ब्रेजा की दाम भी ज्यादा है.

इसे भी पढ़े: UpComing Cars: साल के अंत में ये 3 नई गाड़ियां करेगी धमाल, इलेक्ट्रिक कार भी है शामिल, जानें पूरी जानकारी

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story