{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Tata Tigor EV: 315 किमी के रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार लांच, जानें कीमत और फीचर्स

 

Tata Tigor EV: दिग्गज कंपनी टाटा ने भारत मे अपनी बेहतरीन फीचर वाली नई टाटा टिगोर ईवी लॉन्च कर दी है. Tigor EV अब रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैंप्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आती है. अपडेटेड टिगोर ईवी में एआरएआई-प्रमाणित 315 किमी के रेंज का दावा किया गया है.

टाटा मोटर्स इस समय भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट की लीडर है. उनके पास इलेक्ट्रिक वाहनों का सबसे बड़ा लाइन-अप है. उनके पोर्टफोलियो में Tigor EV, Tiago EV, Nexon EV Prime और Nexon EV Max जैसी इलेक्ट्रिक कारें हैं.

Tata Tigor EV की क्या है कीमत

नई Tata Tigor EV 2022 की शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये रखी गई है. इसके अलग-अलग वैरियंट के हिसाब से अलग-अलग कीमत है. ग्राहक अपने वाहनों को मल्टी-मोड रीजनरेशन, iTPMS और टायर पंक्चर रिपेयर किट के साथ अपग्रेड करवा सकते हैं. इसके अलावा, मौजूदा XZ+ और XZ+ DT ग्राहक स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी अपग्रेड भी हासिल कर सकते हैं.

TATA Motors

अपडेटेड टिगोर ईवी में एआरएआई-प्रमाणित 315 किमी के रेंज का दावा किया गया है जबकि आउटगोइंग टिगोर ईवी में 306 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा किया गया था. रियल वर्ल्ड ड्राइविंग रेंज के मामले में कुछ मामूली सुधार मिलने की उम्मीद है. Tigor EV का इलेक्ट्रिक मोटर 75 Ps का अधिकतम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

इस कार की हो रही बम्पर बुकिंग

इसकी लॉन्चिंग के बाद से सिर्फ एक महीने में 20 हजार से ज्यादा बुकिंग हो गई है. जैसा कि नेक्सन ईवी प्राइम के साथ किया गया है, टाटा मोटर्स एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए मौजूदा टिगोर ईवी मालिकों के लिए एक फ्री-ऑफ-कॉस्ट फीचर अपडेट पैक की पेशकश कर रही है.

इसे भी पढें: Yamaha RX100: 90s के क्रश के लिए आज भी धड़कता है लोगों का दिल! जानें कब होगी वापसी

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट