Tata Tiago EV booking: टियागो ईवी की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. आप वेबसाइट पर जाकर एक फॉर्म भरकर अपना इंट्रेस्ट दिखा सकते हैं. अगर आपको ये खरीदनी है तो आपको ईमेल या SMS के जरिए अपडेट के साथ ही बुकिंग उपलब्धता भी बताई जाएगी. इसके अलावा प्री-बुकर्स के लिए अपनी पसंद के वेरिएंट और रंग को पसंद करने की छूट मिलेगी. अगर आपने ऑनलाइन जाकर Tata Tiago EV booking की है तो आपको प्राथमिकता मिलेगी.
तुरंत करें Tata Tiago EV booking
टियागो ईवी को ऑफलाइन बुकिंग करने वालों को अपने नजदीकी Tata Motors Dealership में जा सकते हैं. इसके लिए आपको पहले संपर्क करना होगा, यहां आपको किसी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होगी. अक्टूबर के अंत तक आपके नजदीकी टाटा मोटर्स के शोरूम में टियागो ईवी उपलब्ध हो सकती है.
कौन-कौन से कलर में मिलेगी ये कार
कार ट्राॉपिकल मिस्ट, टील ब्लू, प्रिस्टिन व्हाइट, मिडनाइट प्लम और डेटोना ग्रे जैसे रंगों में उपलब्ध कराई जाएगी. टाटा टियागो ईवी की बुकिंग राशि 21 हजार रुपये निर्धारित है. अगर बुकिंग की पुष्टि नहीं होती है तो खरीददार को पैसे वापस मिल जाएंगे. ऑफलाइन बुकिंग में टाटा डीलर्स भी प्री-बुकिंग में 21 हजार रुपये लेंगे. टाटा रजिस्टर ईमेल पते या SMS के जरिए पुष्टि किए जाएंगे.

टियागो ईवी की डिलीवरी साल 2023 की शुरुआत में शुरू हो जाएगी. फिलहाल अभी इसपर फिक्स डेट नहीं आई है लेकिन अगर आपको 2023 में टियागो ईवी चाहिए तो Tata Tiago EV booking तुरंत करवा सकते हैं.
अगर आपको लिस्टेड किया जाता है कार खरीदने के लिए तो आपको 30 दिनों में औपचारिकता पूरी करनी होगी. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी बुकिंग कैंसिल कर दी जाएगी. टाटा की टियागो ईवी बेस ‘XE MR’ की कीमट 8.49 लाख एक्स शोरूम है. टॉप एंड ‘XZ+Tech Lux LR’ वेरिएंट का प्राइज 11.79 लाख रुपये तय किया गया है.
इसे भी पढ़ें: Jaguar अपनी ये धांसू कार इस साल के अंत तक करेगी लॉन्च, मिलेंगे बेहद हाईटेक फीचर्स