Tata Tiago EV: Tata Motors की कई शानदार इलेक्ट्रिक कार्स भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश की जनता खूब पसंद करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी ने हालही में अपनी बेहतरीन और देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट मे लॉन्च किया था. जिसकी कीमत अब कंपनी ने बढ़ा दी है. जी हां दरअसल कंपनी ने अपनी बेहतरीन कार Tata Tiago EV की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है. अब आपको इस कार को खरीदने के लिए कुछ ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ेंगे. कंपनी ने करीब 20 हजार रुपए इस कार की कीमत में बढ़ा दिए हैं.
Tata Tiago EV
आपको बता दें कि कंपनी की ओर से टियागो इलेक्ट्रिक के सभी वैरिएंट्स की कीमतों में बदलाव किया गया है. 19.2 KWH बैटरी पैक और 3.3 किलोवॉट के चार्जर के साथ शुरूआती एक्सई वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए हो गई है. इसके बाद एक्सटी वैरिएंट की नई कीमत 9.29 लाख रुपए कर दी गई है.
Tata Tiago EV New Price
अब आपको बता दें कि टियागो ईवी के 24KWH बैटरी पैक और 3.3 किलोवॉट मोटर के साथ आने वाले एक्सटी वैरिएंट की नई कीमत 10.19 लाख रुपए, एक्सजेड प्लस की नई कीमत 10.99 लाख रुपए, एक्सजेड प्लस टेक-लग्जरी वैरिएंट की नई कीमत 11.49 लाख रुपए रखी गई है.
Tata Tiago EV Range
कंपनी ने अपनी इस कार में काफी बेहतरीन रेंज भी प्रदान कराया है. 24 kWh वाली बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद लगभग 315 किलोमीटर चलाया जा सकता है. जबकि 19.2 kWh बैटरी के साथ कार को 250 किलोमीटर की रेंज मिलती है. टाटा टियागो ईवी फास्ट-चार्जिंग ऑप्शन को सपोर्ट करती है. डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके बैटरी को सिर्फ 58 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
Tata Tiago EV Features
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में काफी बेहतरीन फीचर्स भी दिए हुए हैं. इसमें आपको पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो टेंपरेचर कंट्रोल, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर वाइपर और वॉशर, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, फॉलो-मी होम लाइट्स, पंचर रिपेयर किट, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम , लैदरेट अपहोल्स्ट्री जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: Tata Tiago EV टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी शुरू, जानें कीमत