{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Tata Tiago EV vs Tiago Petrol: इन दोनों गाड़ियों में है ये खास अंतर, फीचर्स से लेकर कीमत तक की जानें सारी डिटेल्स

 

Tata motors ने आज भारतीय बाजार में अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस गाड़ी में कंपनी ने बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं जो किसी भी अन्य गाड़ियों में जल्दी देखने को नहीं मिलते हैं. इसके साथ ही इस कार कि सबसे बड़ी बात ये है कि इसको कंपनी ने बेहद ही कम कीमत में मार्केट में उतारा है. इसी कड़ी में आज हम आपको Tata Tiago EV और Tata Tiago Petrol के बीच सभी अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे आप भी अच्छे से समक्ष पाएंगे कि आपके लिए कौन सी गाड़ी लेना बेस्ट रहेगा.

Tata Tiago EV और Tiago Petrol के फीचर्स में है ये अंतर

Tiago EV में कंपनी ने कई नए फीचर्स दिए हैं. इसमें 24kWh का बैटरी पैक है, जो एक बार पूरी तरह से चार्ज हो जाने पर 315 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. वहीं 19.2 kWh बैटरी पैक ऑप्शन एक बार चार्ज होने पर 250 किलोमीटर तक दौड़ सकती है. इस कार का मोटर 74.7PS पावर और 170Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा कंपनी ने टिआगो ईवी में क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल री-जेन मोड जैसे फीचर्स भी दिए है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी करीब 57 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है. यह कार महज 5.7 सेकेंड में जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार कि बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरु करने का फैसला किया है.

Image Credit- Tata motors

वहीं दूसरी ओर Tata Tiago पैट्रोल में कंपनी ने एक दमदार 1199 सीसी का इंजन दिया है जो 72 बीएचपी पर 6000 आरपीएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने पॉवर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, प्रंट फॉग लाइट, पॉवर विंड़ो कंट्रोल, ऑटोमैटीक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए हुए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 2 एयरबैग भी उपलब्ध कराएं हैं.

सेफ्टी फीचर

सेफ्टी के मामले में Tata Tiago को Global NCAP क्रैश टेस्ट में कार को फोर-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी. इसमें ड्यूल एयरबैग्स, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर पार्किंग असिस्ट आदि के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. वहीं टाटा टियागो ईवी का अभी तक क्रैश टेस्ट नहीं हुआ है. लेकिन इसमें भी कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर दिए गए हैं.

कीमत

टाटा टियागो ईवी कि कीमतों के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 8.49 लाख रुपए रखी है. हालांकि ये कीमत पहले 10 हजार कस्टमर्स के लिए रखी गई है. वहीं दूसरी ओर टाटा टियागो पैट्रोल कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 5.40 लाख रुपए है. और इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लोगों को करीब 7.47 लाख रुपए खर्च करने होंगे.

यह भी पढ़ें: Tata Motors की इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, धांसू रेंज के साथ इस दिन हो रही लॉन्च