Tata Tigor: केवल 60 हजार रुपए के डाउन पेमेंट पर घर ले आएं ये चमचमाती कार! जानें इसके दमदार फीचर्स

 
Tata Tigor: केवल 60 हजार रुपए के डाउन पेमेंट पर घर ले आएं ये चमचमाती कार! जानें इसके दमदार फीचर्स

भारत में लगातार फोर व्हीलर गाड़ियों की डिमांड लगातार दिन पर दिन बढ़ती जा रही है जिसके चलते बहुत सारे लोग बेस्ट फिचर्स और कम कीमत वाले कार की तलाश में है। हम आपको TATA Tigor गाड़ी पर जो ऑफर मिल रहे है वो बताते है
Sedan Car Segment कार सेक्टर का सबसे पॉपुलर सेगमेंट है जिसमें आने वाली सेडान कारों को उनकी कम कीमत में बढ़िया डिजाइन और फीचर्स के चलते पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट की मौजूदा कारों में से एक है टाटा टिगोर (Tata Tigor) जो सेडान सेगमेंट की सबसे कम कीमत वाली कारों में से एक है। इस आर्टिकल के द्वारा आपको हम TATA tigor की पूरी जानकारी बतायेंगे.

आखिर क्यो सेडान car segments

भारतीय बाजार के ऑटो सेक्टर में कार के कई सेगमेंट अवेलेबल हैं जिसमे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है सेडान सेगमेंट। इस सेगमेंट की सबसे बढ़िया बात होती है कि इसमें आने वाली कार आपको लग्जरी फीचर का मजा देती हैं वो भी कम बजट के अंदर।

बैंक द्वारा मिलेगी लोन की सुविधा

टाटा टिगोर को 60 हजार रुपये देकर जब आफ लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेशन के मुताबिक, बैंक इस सेडान के लिए आपको 6,21,794 रुपये का लोन देगा। लोन मिलने के बाद आपको 60 हजार रुपये डाउन पेमेंट इस सेडान के लिए जमा करनी होगी और उसके बाद हर माह आपको 13,150 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी बैंक की तरफ से टाटा टिगोर सेडान पर मिलने वाले लोन चुकाने के लिए 5 साल की अवधि तय की गई है जिसके साथ दिए जा रहे लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

WhatsApp Group Join Now

इस कार के फीचर्स

इंजन, ट्रांसमिशन

कंपनी ने इस सेडान में 1199 सीसी का इंजन दिया है जो 84.82 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

माइलेज

इसकी माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये कार 19.27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित की गई है।

TATA tigore price

टाटा टिगॉर की प्राइस 6.10 लाख से शुरू होकर 8.84 लाख तक जाती है। टाटा टिगॉर कुल 18 वेरिएंट्स में अवेलेबल है – टिगॉर का बेस मॉडल एक्सई है और टॉप वेरिएंट टाटा टिगॉर एक्सजेड प्लस dt leatherette pack सीएनजी की प्राइस ₹ 8.84 लाख है।

इसे भी पढ़े: Elon Musk ने डिलीवर किया अपना पहला टेस्ला इलेक्ट्रिक ट्रक, इसके सामने डीजल ट्रक हो गए फेल, जाने पूरी डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story