30 मिनट चार्ज पर इतना दौड़ेगी Tata कि ये इलेक्ट्रिक कार, देखिए क्या Kia कि इस कार को दे पाएगी टक्कर, जानें फुल डिटेल्स

 
30 मिनट चार्ज पर इतना दौड़ेगी Tata कि ये इलेक्ट्रिक कार, देखिए क्या Kia कि इस कार को दे पाएगी टक्कर, जानें फुल डिटेल्स

Tata Motors ने हालही में अपनी नई टाटा अविन्या लॉन्च की है. जिसकी काफी तारिफ हो रही है. इसके साथ ही कंपनी कि ये नई इलेक्ट्रिक कॉनसेप्ट अविन्या कई मायनों में काफी कमाल कि मानी जा रही है. इसके फीचर्स इतने कमाल के दिए गए हैं कंपनी द्वारा कि आप भी देखते ही रह जाएंगे. दरहसल इस कार में कंपनी ने स्टीरिंग पर ही एक टच पैनल दे रखा है जिससे गाड़ी को पूरी तरह से कंट्रोल किया जा सकता है. इसका मतलब ये है कि एक टच पैनल में सारे कंट्रोल्स दे रखे हैं. हालांकि इस शानदार इलेक्ट्रिक कार कि कीमत कितनी होगी ये फिलहाल कंपनी ने अभी नहीं बताया है. लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये कार 15 से 20 लाख रुपए तक के बीच में हो सकती है.

गजब के एडवांस्ड फीचर्स से है लैस ये Tata Avinya

इस कॉन्सेप्ट कार का नाम Avinya रखे जाने के पीछे टाटा मोटर्स के एमडी शैलेष चंद्र ने कहा कि ये संस्कृत भाषा से लिया गया शब्द है. इसका मतलब इनोवेशन होता है. टाटा अविन्या का डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक बनाया गया है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार के स्टीयरिंग व्हील पर एक टच पैनल दिया गया है और इसी से कार के पूरे फीचर्स कंट्रोल होते हैं. कार का डैशबोर्ड असल में एक पूरा साउंड बार है जो इसे एक हैपनिंग व्हीकल बनाता है. कंपनी ने टाटा अविन्या का जो टीजर लॉन्च किया है उससे पता चलता है कि इस कार की ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट रिवॉल्विंग होंगी और ये 360 डिग्री घूम जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

इतना ही नहीं कार में लेग स्पेस का स्पेशल ध्यान रखा गया है. जबकि कार के इंटीरियर को ऐसा बनाया गया है जिससे यात्रियों को सुकून का अहसास हो. इसके लिए मिडिल हैंडरेस्ट के पास एक अरोमा डिफ्यूजर भी दिया गया है.

30 मिनट चार्ज पर इतना दौड़ेगी Tata कि ये इलेक्ट्रिक कार, देखिए क्या Kia कि इस कार को दे पाएगी टक्कर, जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Tata motors

कार के इंटीरियर में किसी भी तरह के भड़कीले रंग का उपयोग नहीं किया गया है. टाटा अविन्या के बारे में एक और खास बात ये है कि इसका लुक एक प्रीमियम हैचबैक जैसा दिखता है. इसके फ्रंट ग्रिल को काफी बोल्ड लुक दिया गया है जो BMW और ऑडी जैसी लग्जरी कारों जैसा दिखता है. इस बार टाटा मोटर्स का फोकस कार के सॉफ्टवेयर पर ज्यादा है. दुनिया को पहली बार इस कार की झलक दिखाते वक्त टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि असल में फ्यूचर की कारों के लिए सॉफ्टवेयर सबसे अहम होगा.

यह भी देखें: आखिर क्या है Tata Motors के इलेक्ट्रिक कार प्लेटफार्म ‘Gen 3’ का कांसेप्ट, समझें विस्तार से

Tags

Share this story