{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Tata Xenon DC: टाटा की इस 9 सीटर कार में हैं बेहद एडवांस्ड फीचर्स, Mahindra Thar भी इसके आगे फेल

 

Tata Xenon DC: Tata Motors की कई धाकड़ कार्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें पब्लिक खूब पसंद करती है. इसी के साथ आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसमें आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Xenon DC कंपनी की सबसे पॉवरफुल गाड़ियों में से एक है. इस कार में कंपनी ने काफी एडवांस्ड और हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस कार के आगे महींद्रा थार (Mahindra Thar) भी फेल हो जाती है. इसके साथ ही इसका लुक भी बेहतरीन दिया गया है.

Tata Xenon DC

आपको बता दें कि Xenon हार्ड टॉप और सॉफ्ट टॉप, दोनों विकल्प में आती है. इसमें कुल 9 लोग बैठ सकते हैं. जहां पहली पंक्ति में दो सैनिक और दूसरी में तीन सैनिक बैठ सकते हैं, वहीं सबसे पीछे बेंच सीट्स दी गई हैं. इन सीट्स पर कुल 4 लोग बैठ सकते हैं. 

Image Credit- Tata Motors

Tata Xenon DC Engine

इस कार में कंपनी ने काफी दमदार इंजन भी प्रदान कराया है. इसमें 2956cc का 4 सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है. यह इंजन 112hp की पावर और 300NM का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4X4 का फीचर भी दिया गया है, जिसके चलते मुश्किल रास्तों पर भी आसानी से निकल सकते हैं. इसमें पावर स्टीयरिंग और 3150mm का व्हीलबेस दिया गया है. हालांकि इस कार को सिर्फ डिफेंस के लिए ऑर्डर पर बनाया जाता है. 

Tata Xenon DC Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 12.34 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही इस कार को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Tata Motors की ये है दमदार कार, देखते ही लोग करने लगेंगे तारीफ, जानें कीमत