धूम मचाने आ रही है टाटा की नई Altroz DCA हैचबैक, जानिए इसके तगड़े फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स

 
धूम मचाने आ रही है टाटा की नई Altroz DCA हैचबैक, जानिए इसके तगड़े फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स

TATA Motors जल्द ही भारत में अपनी Altroz DCA हैचबैक को लॉन्च करने वाली है कंपनी ने Altroz DCA ( डुअल क्लच ऑटोमैटिक ) की बुकिंग भी शुरू कर दी है ग्राहक इस कार को आज से TATA के ऑफिशियल डीलरशिप से 21,000 रुपये के अमाउंट में बुक करा सकते हैं इसकी डीलीवरी 15 मार्च से शुरू होगी. बता दें कि, भारत में Altroz के पहले से ही 1.25 लाख ग्राहक मौजूद हैं और इस सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा पॉपुलर कारों में से एक है.

नई Altroz DCA हैचबैक को नए कलर ऑप्शन- न्यू ओपेरा ब्लू, डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे, हार्बर ब्लू और एवेन्यू व्हाइट में लॉन्च किया जाएगा. साथ ही इस कार की डार्क रेंज भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. नई Altroz DCA हैचबैक 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ तीन वेरिएंट- XT, XZ और XZ+ में आएगी.

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि, जनवरी 2020 में Altroz को भारत में लॉन्च किया गया था. ये कार सेफ्टी और पर्फोर्मेंस के लिए जानी जाती है ये पहली गाङी है जो ALFA ( एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड ) आर्किटेक्चर पर बेस्ड है. Altroz हैचबैक कई सारे प्रीमियम फीचर Harman 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर सीट्स, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट, ऑटो हैडलैंप और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

TATA Motors पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट, राजन अंबा ने कहा है कि, भारत की सबसे सुरक्षित हैचबैक Altroz ने 1.25 लाख से ज्यादा ग्राहकों के साथ प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में अपनी अलग जगह बनाई है अब आगे बढते हुए हम, Altroz DCA को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में पेश करना चाहते हैं.

यह भी पढें: भारत में लॉन्च हुई BMW X4 लग्जरी कार, Mercedes-Benz GLC से होगा मुकाबला, जानिए फीचर्स

Tags

Share this story