Tesla Car Price: अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla पर संकट गहराता जा रहा है. डिमांड में भारी कमी को देखते हुए कंपनी ने गाड़ियों के दामों में फिर कटौती की है. इससे पहले Elon Musk की ऑटो कंपनी ने चीन में टेस्ला की गाड़ियों पर तगड़ा डिस्काउंट दिया है. अब अमेरिका और यूरोप की बाजार के लिए टेस्ला गाड़ियों के दामों में कटौती की गई है. Model 3, Model X और Model Y जैसी लग्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत 20 फीसदी तक कम हो गई हैं. आगे देखते हैं कि टेस्ला ने सबसे ज्यादा कटौती कौनसी कार पर की है.
कीमत में कटौती टेस्ला की पिछले दो सालों की स्ट्रेटेजी के उलट है, जब नई गाड़ियों का ऑर्डर सप्लाई से भी ज्यादा हो गया. इससे पहले टेस्ला CEO एलन मस्क ने चेतावनी दी थी कि मंदी की संभावना और हाई इंटरेस्ट रेट का मतलब है कि ये ग्रोथ बनाए रखने के लिए मुनाफा कम करके कीमतों को कम कर सकता है. मस्क ने पिछले साल माना था कि कीमतें शर्मनाक रूप से काफी ज्यादा हो गई थी, और डिमांड को नुकसान पहुंच सकता था.
6-20% तक घटे दाम
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी मार्केट में Model 3 सेडान और Model Y क्रॉसओवर SUV की कीमतों में 6 से 20 की कटौती हुई है. यह कटौती 75,00 डॉलर (लगभग 6 लाख रुपए) तक के फेडरल टैक्स क्रेडिट से पहले की है, जो कई इलेक्ट्रिक कारों के लिए जनवरी से लागू हो गया है. इसके अलावा कंपनी ने Model X लग्जरी क्रॉसओवर SUV और Model S सेडान के दाम भी घटाए हैं.
यूरोप में भी सस्ती टेस्ला कार
यूरोपियन मार्केट की बात करें तो जर्मनी में मॉडल 3 और मॉडल वाई की कीमतों में 1 से 17 फीसदी की कमी आई है. हालांकि, लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की कॉन्फिग्युरेशन के आधार पर कटौती तय की जाएगी. इसके अलावा ऑस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड और फ्रांस की मार्केट में लोग डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. अमेरिका में Model Y का लॉन्ग रेंज मॉडल टेस्ला की नई कीमत और अमेरिकी सब्सिडी के बाद 31 फीसदी सस्ता हो गया है.
Tesla पर ₹60 लाख रूपए तक बेनिफिट
कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए टेस्ला लाइनअप में ऐसी गाड़ियां शामिल कर रही है, जिनपर बिडेन एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा दिए जा रहे टैक्स क्रेडिट का फायदा मिलेगा. कीमत में कटौती किए जाने से पहले Model Y का 5 सीटर वर्जन इस क्रेडिट स्कीम के लिए एलिजिबल नहीं था. हालांकि, दाम घटने के बाद ग्राहक 75,00 डॉलर (लगभग 6 लाख रुपए) तक के फेडरल टैक्स क्रेडिट का फायदा उठा सकते हैं.