आज लॉन्च होगी देश की सबसे सस्ती electric car, जबरदस्त फीचर्स के साथ धांसू होगी रेंज

 
आज लॉन्च होगी देश की सबसे सस्ती electric car, जबरदस्त फीचर्स के साथ धांसू होगी रेंज

Tata motors आज भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन electric car को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी उपलब्ध करा सकती है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Tata अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Tiago EV को आज भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है. इसके साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस electric car में कंपनी बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी दे सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे 10 लाख रुपए के अंदर ही मार्केट में लॉन्च कर सकती है.

ऐसी होगी नई Tata Tiago EV electric car

आपको बता दें कि Tata Tiago EV में भी रीजनरेशन मोड के साथ आएगी, जिसमें एक पेडल ड्राइविंग भी पेश किए जाने की संभावना है. रोटरी गियर चयनकर्ता और लेदरेट सीटों के माध्यम से चयन योग्य एक स्पोर्ट मोड भी उपलब्ध होगा.

https://twitter.com/Tatamotorsev/status/1573350585797058563

कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि टियागो ईवी भी फास्ट चार्जिंग की सहायता के साथ आएगी, हालांकि कंपनी ने अभी तक कोई विशेष विवरण नहीं दिया है. टिगोर EV CCS2 चार्जिंग स्टैंडर्ड और 25kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है, इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह छोटी टियागो के लिए भी सही होगा.

WhatsApp Group Join Now
आज लॉन्च होगी देश की सबसे सस्ती electric car, जबरदस्त फीचर्स के साथ धांसू होगी रेंज
Image Credit- Tata motors

इसके साथ ही टियागो ईवी electric car में टिगोर ईवी के समान चलने वाले गियर को साझा करने की उम्मीद है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन electric car लेने कि सोच रहे हैं तो Tata motors की आने वाली ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Tata Punch का ये कैमो एडिशन मार्केट में हुआ लॉन्च, धांसू फीचर्स के साथ कीमत मात्र इतनी

Tags

Share this story