Benelli की इस धांसू बाइक से उठा पर्दा, गजब के स्टाइलिश लुक के साथ हैं जबरदस्त फीचर्स, जानें डिटेल्स

 
Benelli की इस धांसू बाइक से उठा पर्दा, गजब के स्टाइलिश लुक के साथ हैं जबरदस्त फीचर्स, जानें डिटेल्स

Benelli ने हालही में अपनी एक बेहद ही धांसू बाइक से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि बेनेली ने अपनी एक धांसू बाइक TRK 800 Adventure से पर्दा उठा दिया है.

इसके साथ ही इस बाइक में कंपनी ने बेहद ही स्टाइलिश लुक के साथ ही जबरदस्त फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. आपको बता दें कि इस बाइक को कंपनी ने ईआईसीएमए में पेश किया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे जल्द ही भारतीय मार्केट में उतार सकती है.

WhatsApp Group Join Now

Benelli TRK 800 Adventure Engine

आपको बता दें कि Benelli TRK 800 एक नए 754 सीसी, 8-वाल्व, डीओएचसी, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन के साथ आती है. बेनेली टीआरके 800 एक 754 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 8-वाल्व, पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित है जो 8,500 आरपीएम पर 76 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 67 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है. इंजन को बेनेली लियोनसिनो 800 के साथ साझा किया गया है और टीआरके 800 6-स्पीड गियरबॉक्स और एक टॉर्सियन-असिस्टेड वेट स्लिपर क्लच के साथ आती है.

Benelli की इस धांसू बाइक से उठा पर्दा, गजब के स्टाइलिश लुक के साथ हैं जबरदस्त फीचर्स, जानें डिटेल्स
Image Credit- Benelli

TRK 800 Adventure Features

अब आपको इस बाइक के फीचर्स के बारे में बताएं तो कंपनी ने इसमें काफी एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. बेनेली टीआरके 800 वायर स्पोक्स के साथ 19-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर एल्युमीनियम अलॉय व्हील्स पर चलती है, जिसमें 110/80-19 और 150/70-17 ट्यूबलेस टायर्स लगे हैं.

ब्रेम्बो ब्रेकिंग सिस्टम में चार-पिस्टन कैलिपर के साथ फ्रंट व्हील पर डुअल 320 मिमी सेमी-फ्लोटिंग डिस्क और सिंगल-पिस्टन कैलिपर के साथ 260 मिमी व्यास का रियर डिस्क मिलता है. बेनेली ने TRK 800 को 19-इंच के फ्रंट और 18-इंच के रियर व्हील, ट्यूबलेस टायर्स के साथ पेश किया है. टीआरके 800 में एक बड़ा एडजस्टेबल फेयरिंग, हैंडगार्ड और डिफ्लेक्टर हैं, जो राइडर और पैसेंजर दोनों को अच्छी सुरक्षा प्रदान करते हैं.

यह भी पढ़ें: Ola Electric अब ई-बाइक में आजमाएगी अपनी किस्मत, जल्द करेगी नई electric bike पेश, जानें डिटेल्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story