Harley Davidson: हार्ले डेविडसन की एनिवर्सरी एडिशन से उठा पर्दा, जानिए क्या है इसमें खास

 
Harley Davidson: हार्ले डेविडसन की एनिवर्सरी एडिशन से उठा पर्दा, जानिए क्या है इसमें खास

Harley Davidson: Harley Davidson की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की नई Anniversary Edition के बारे में जिससे कंपनी ने हालही में पर्दा उठाया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी अपने 120वीं एनिवर्सरी पर अपनी एक टूरिंग लाइन अप में एनिवर्सरी एडिशन पेश कर रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी इस एडिशन में बाकि गाड़ियों के मुकाबले कुछ खास फीचर्स और खूबियां प्रदान कर सकती है.

Harley Davidson Anniversary Edition

आपको बता दें कि हार्ले-डेविडसन के 120वीं एनिवर्सरी लाइन-अप में हेरिटेज क्लासिक 114, फैट बॉय 114, सीवीओ रोड ग्लाइड लिमिटेड, स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल, रोड ग्लाइड स्पेशल और अल्ट्रा लिमिटेड को शामिल किया गया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इन सभी में गोल्डन हार्ले-डेविडसन लोगो, रेड पिनस्ट्रिपिंग, सीट पर रेड -ब्लैक स्टीचेस और टैंक पर लेजर- डिजाइंड सीरियल नंबर भी उपलब्ध कराया जाएगा.  

WhatsApp Group Join Now
Harley Davidson: हार्ले डेविडसन की एनिवर्सरी एडिशन से उठा पर्दा, जानिए क्या है इसमें खास
Image Credit- Harley Davidson

Harley Davidson Nightster Special

अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस बाइक का भी नया एडिशन लॉन्च करने जा रही है. आपको बता दें कि इस बाइक में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कई अलग डिज़ाइन और फीचर्स दिए गए हैं. इसमें सिल्वर कास्ट अलॉय रिम्स, बार-एंड मिरर, रियर सीट और 70 के दशक के डिजाइन वाला हार्ले-डेविडसन वाला लोगो दिया गया है. इस 2023 एडिशन में एक नया रेडलाइन कलर ऑप्शन दिया गया है.

इस बाइक में 975cc का वी-ट्विन इंजन दिया गया है जो 90hp और 95 Nm का आउटपुट जेनरेट करता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. इसके साथ ही इन बाइक्स का लुक भी कंपनी ने काफी स्पोर्टी और स्टाइलिश दिया है. जिससे ये देश के युवाओं को काफी आकर्षित कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Harley Davidson की नई बाइक मार्केट में मचाएगी धमाल, शानदार फीचर्स के साथ BMW की बाइक भी हो जाएंगी फेल, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story